मां अमृता के साथ मुक्तेश्वर मंदिर पहुंचीं सारा,गरीबों की मदद करती की तस्वीरें आईं सामने
Sunday, Sep 02, 2018-11:41 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बीते दिन मां अमृता सिंह के साथ जुहू के मुक्तेश्वर मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंची। इस दौरान की तस्वीरें सामने आईं हैं।
तस्वीरों में सारा व्हाइट कलर का प्लाजो सूट पहने दिखीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनकी मां व्हाइट कलर का सूट पहने नजर आईं।
इन तस्वीरों की खास बात यह है कि इस दौरान सारा गरीबों की मदद करती और खाने की चीजें बांटती नजर अाईं। सारा मंदिर के बाहर मौजूद लोगों को पूरी विनम्रता के साथ दान देते हुई दिखीं। फैंस उनकी इन तस्वीकों को कापी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि सारा जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सारा इन दिनों फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके ओपोजिट रणवीर सिंह हैं। फिल्म में सोनू सूद भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
फिल्म की रिलीज डेट 28 नवंबर रखी गई । इसके अलावा सारा फिल्म 'कैदारनाथ' में भी नजर आएंगी। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार में हैं। फिल्म 30 नवंबर को रिलीज होगी।