Video: भाई इब्राहिम संग पापा सैफ से मिलने लीलावती हॉस्पिटल पहुंची सारा, चेहरे पर साफ दिखी परेशानी
Thursday, Jan 16, 2025-11:47 AM (IST)
मुंबई: गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मुंबई के लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया है जहां उनकी सर्जरी हो रही है। हाल सारा अली खान और इब्राहिम अली खान ही में पापा से मिलने हाॅस्पिटल पहुंचे। भाई बहन की ये जोड़ी बेहद ही जल्दी में थी। दोनों के चेहरे पर पापा के चोटिल होने की परेशानी साफ झलक रही थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध लुटेरा सैफ के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में घुसा था। बच्चों की देखभाल करने वाली नैनी को आसपास आवाज सुनाई दी जिससे उसकी नींद खुली। बच्चे भी जग गए और शोर मचाने लगे।
इसी पर सैफ और बाकी परिवार वालों की नींद खुली। सैफ जब बच्चों के कमरे में पहुंचे तो वह अज्ञात शख्स नैनी से झगड़ रहा था। सैफ ने बीच-बचाव किया जिससे घबराकर उस अज्ञात ने चाकू से सैफ पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया।
अभी तक यह साफ नहीं है कि उन्हें चाकू मारा गया है या लुटेरे के साथ हुई हाथापाई में वह घायल हुए हैं। पुलिल ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई क्राइम ब्रांच भी घटना की जांच कर रही है। सैफ अली खान को कुल 6 जगह चाकू से चोट आई हैं। उन्हें 6 चोटें लगी हैं जिनमें से दो चोट गहरी है। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है।