महाकालेश्वर के दरबार पहुंचीं रिमी सेन,माथे पर टीका और गले में साफा पहने शिव साधना में दिखीं लीन

Tuesday, Jan 07, 2025-01:18 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल का दर्शन करने पहुंचीं। रिमी सेन सोमवार को मत्था टेकने के बाद शिव साधना में लीन दिखीं। तस्वीरों में एक्ट्रेस – नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना में लीन नजर आईं। वे माथे पर रोली का टीका लगाए नजर आईं। इसके साथ ही 'महाकाल' के नाम का लाल रंग का पटका भी ओढ़े नजर आईं।  महाकाल मंदिर के पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी ने एक्ट्रेस का पूजन सम्पन्न करवाया।

PunjabKesari
एक्ट्रेस ने महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'आज उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन।' तस्वीर में एक्ट्रेस मंदिर के पुजारी और लोगों से मिलती और प्रसाद लेती नजर आईं। 

PunjabKesari

रिमी 'धूम', 'गरम मसाला', 'गोलमाल', 'बागबान', 'दीवाने हुए पागल', 'फिर हेरा फेरी' और 'जॉनी गद्दार', 'दे ताली', 'संकट सिटी', 'हॉर्न ओके प्लीज', 'थैंक यू' और 'शागिर्द' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।  रिमी सेन ने साल 2016 में बायोपिक 'बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन' को प्रोड्यूस किया। इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News