यूसुफ इब्राहिम का खुलासा, करोड़ो में होती है बाॅलीवुड के सेलेब्स के बॉडीगार्ड्स की सैलरी

Saturday, Jan 11, 2025-06:01 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड में सेलेब्स के बॉडीगार्ड्स का अहम रोल होता है, क्योंकि वे इन सितारों की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं। वे न सिर्फ फैंस या ट्रोल्स से सेलेब्स को बचाते हैं, बल्कि पैपराजी से भी इनकी सुरक्षा करते हैं। हाल ही में, सेलिब्रिटी सिक्योरिटी कंसल्टेंट यूसुफ इब्राहिम ने खुलासा किया कि वे कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स को सुरक्षा प्रदान करते हैं, जिनमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, और रणबीर कपूर शामिल हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

कई बार मीडिया में बॉडीगार्ड्स की सैलरी के बारे में चर्चाएं होती हैं, और यह कहा जाता है कि सेलेब्स के बॉडीगार्ड्स बहुत मोटी सैलरी लेते हैं। सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा और शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह का नाम खास तौर पर सामने आता है। कहा जाता है कि दोनों की सैलरी करोड़ों में है। शेरा, जो सलमान के साथ पिछले 20 साल से हैं, खुद की सिक्योरिटी कंपनी, 'टाइगर सिक्योरिटी' भी चलाते हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर सलमान के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं।

PunjabKesari

हाल ही में एक पॉडकास्ट में यूसुफ इब्राहिम से पूछा गया कि क्या शाहरुख खान अपने बॉडीगार्ड रवि को सालाना 2.7 करोड़ रुपये सैलरी देते हैं। यूसुफ ने जवाब दिया कि यह असंभव है और उनका कहना था कि किसी को भी इस बारे में सही जानकारी नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि शेरा को 2 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है, लेकिन इसके बारे में सही जानकारी नहीं है। अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड की सैलरी को लेकर भी चर्चाएं रही हैं, लेकिन यूसुफ ने इसे नकारते हुए कहा कि सैलरी विभिन्न परिस्थितियों पर निर्भर करती है, जैसे कि एक्टर कितनी जगह जा रहे हैं और साथ में बॉडीगार्ड है या नहीं।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News