गोविंदा पर भड़के कादर खान के बेटे, दिया चौंकाने वाला बयान
Thursday, Jan 03, 2019-04:46 PM (IST)

मुंबईः 81 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके कादर खान के बेटे काफी दुखी हैं। उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी को कनाडा के हॉस्पिटल में कादर खान ने अंतिम सांस ली थी। उनके तीन बेटे हैं जो कनाडा में ही रहते हैं। पिता की मौत से आहत बेटे बॉलीवुड सितारों के रवैये से भी काफी खफा हैं। बेटे सरफराज ने तो मीडिया से बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर जमकर अपनी भड़ास जाहिर की। उनका कहना है कि इस इंडस्ट्री के लोग भरोसे लायक नहीं हैं।
सरफराज ने जाहिर की नाराजगी...
कादर खान के बेटे सरफराज ने कहा कि ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का असूल बन गया है। यहां पर वफादारी तो है, लेकिन यहां के लोगों का कुछ नहीं हो सकता है। मेरे पिता हमेशा कहते थे कि इस इंडस्ट्री में कोई किसी का नहीं है। यहां पर कभी भी किसी से कोई उम्मीद न रखे। अगर आगे बढ़ना है तो अपने ही विश्वास और हिम्मत से आगे बढ़ो और इंडस्ट्री से कुछ वापसी की इच्छा ना रखो। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री से काफी लोग है जो मेरे पिता के काफी करीब थे मगर कभी भी किसी ने एक बार भी फोन करके उनका हाल तक नहीं पूछा। ये बात मुझे काफी चोट पहुंचाती है।
आगे वह कहते है कि मेरे पिता सबसे ज्यादा प्यार अमिताभ बच्चन से करते थे। जब मैं उनसे पूछा करता था कि अाप इंडस्ट्री में से सबसे ज्यादा याद किसे करते हैं तो उन्होंने हमेशा बच्चन साहब का ही नाम लिया। मैं चाहता हूं कि बच्चन साहब को पता चले कि मेरे पिता अाखिरी वक्त तक उनके बारे में बात करते रहे थे।बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का रिश्ता कादर संग काफी अच्छा रहा है। उन्होंने एक-साथ कई फिल्में की है। इंटरव्यू में जब उनसे गोविंदा के बारे में पूछा गया कि उनके लिए कादर खान पिता समान थे तो सरफराज ने जवाब देते हुए कहा कि ये आप गोविंदा से पूछिए कि उन्होंने पिता समान कादर खान का कितनी बार हाल पूछा है? क्या उन्होंने मेरे पिता के निधन के बाद एक बार भी हमें फोन करने की जहमत उठाई? ये बन गई हैं हमारी फिल्म इंडस्ट्री।