सरगुन के बर्थडे बैश में पहुंची धोनी की Ex-गर्लफ्रैंड, ये स्टार्स भी ही हुए स्पॉट

Tuesday, Sep 12, 2017-01:29 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्टर रवि दुबे की पत्नी सरगुन ने हाल ही में 29वां बर्थडे सैलिब्रेट किया है। इस मौके पर उनके पति रवि ने एक पार्टी होस्ट की थी। मुंबई के जंकयार्ड कैफे में हुई इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सैलेब्स पहुंचे।

PunjabKesari

इस दौरान क्रिकेटर एमएस धोनी की सो कॉल्ड गर्लफ्रैंड रहीं एक्ट्रैस राय लक्ष्मी रेड कलर की ड्रैस में पहुंचीं। इनके अलावा सिंगर नेहा कक्कड़, अपारशक्ति खुराना, करनवीर वोहरा, केन घोष, सुयश राय और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी पहुंचे। 

PunjabKesari

बता दें कि एक्टर रवि दुबे अक्सर वाइफ सरगुन मेहता को KISS करती हुई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो पत्नी सरगुन मेहता को Kiss करते दिखे थे।

PunjabKesari

उस फोटो पर उन्होंने लिखा था- "मैं जानता हूं कि तुम कभी चाहती थीं कि मैं इसे शेयर करूं। लेकिन ये पिक्चर करेक्टली हमारी मैडनेस को दिखाती है...वापस आके चीख लेना मुझपे।" 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News