Bollywood Top 10: भारत पाक के युद्ध पर स्टार्स का रिएक्शन,फेमस बाॅलीवुड आर्टिस्ट का हुआ निधन

Saturday, May 10, 2025-04:18 PM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत में भी इस समय भारत पाक के बीच चल रही जंग के ही चर्चे हैं। आए दिन कोई ना कोई स्टार इस पर अपनी राय रख रहा है। इसके साथ ही भारत के वीर सैनिकों को सलाम कर रहा है। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

 

शर्म करो, युद्ध चल रहा है..जैकी भगनानी के भाई ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर किया फिल्म का ऐलान 

 

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था। 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया था। अब उसी पर बॉलीवुड में फिल्म बनाने की होड़ मच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां अभी तक 50 फिल्ममेकर्स ने ऑपरेशन सिंदूर टाइटल के लिए अप्लाई किया। वहीं अब इस नाम से एक फिल्म का ऐलान भी कर दिया गया है। इतना ही नहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इसे देख लोग भड़के हुए हैं और मेकर्स पर गुस्सा निकाल रहे हैं। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है।  

 

'तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा' आतंकवाद पर चुप मुस्लिम बाॅलीवुड स्टार्स 

 

जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले का बदला लेने के लिए  भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान से ले लिया है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान व पीओके में आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से ध्वस्त कर दिया। इसके बाद आतंक का आका पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिला उठा है। उसकी तरफ से भारत के कई बॉर्डर एरिया में ड्रोन आ रहे हैं हालांकि भारत के  डिफेंस सिस्टम इन ड्रोन्स को हवा में ही मार गिरा रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और टीवी सेलेब्स लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं और देश के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए देशहित में बातें कह रहे हैं। वहीं कई सितारे ऐसे हैं जो जंग जैसे हालातों के बीच भी भी चुप्पी साधे हुए हैं और  अपनी नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं। अब  एक्ट्रेस फलक नाज ने उन मुस्लिम स्टार्स पर गुस्सा जताया है। 

 

इस फेमस बाॅलीवुड आर्टिस्ट का हुआ निधन, मनोरंजन जगत में पसरा मातम

बाॅलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज मेकअप आर्टिस्ट और डिजाइनर विक्रम गायकवाड़ का मुंबई में निधन हो गया है। वे 10 मई 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन से फिल्म और रंगमंच जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
 

'तुर्की-अजरबैजान में नहीं करूंगा काॅन्सर्ट'  India-Pakistan तनाव के बीच Vishal Mishra ने खाई कसम

22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले का आखिरकार भारत सरकार ने बदला ले लिया। भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर आतंकवादियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद देश का माहौल बदल गया। इस हमले के बाद से ही पाकिस्तान लगातार जम्मू, सांबा, पठानकोट,जैसलमेर,अमृतसर, जालंधर में ड्रोन हमले कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना ने इन ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। इन सबके बीच बॉलीवुड में  ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़ मच गई है। शुक्रवार को इस नाम से एक फिल्म का ऐलान भी कर दिया गया है। इतना ही नहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया था। पोस्टर और नई फिल्म आने से खुश होने वाले दर्शक इसे देखकर भड़क गए हैं और मेकर्स पर गुस्सा निकालने लगे। इसे शर्मनाक बताने लगे। अब खुद प्रोड्यूसर ने इस पूरे मामले पर माफी मांगी है और एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर भी किया है।

मैं हमेशा भारतीय रहूंगी... Hina Khan की Trollers को दो टूक,पाकिस्तान समर्थकों से एक्ट्रेस को मिली धमकियां

जम्मू में जन्मी टीवी एक्ट्रेस हिना खान उन मुस्लिम स्टार्स में हैं जो भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश के समर्थन में खुलकर अपनी राय रख रही हैं। हालांकि उनका भारत को समर्थन करना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें उनके बयान को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही पाकिस्तान समर्थकों की तरफ से धमकियां भी मिल रही हैं। ऐसे में हिना ने  ट्रोलर्स को दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि वह हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहेंगी। 

आम लोगों के लिए अरिजीत सिंह ने खोला होटल, 40 रुपए में मिलता है पेटभर खाना !

सिंगर अरिजीत सिंह देश के सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं। उनकी आवाज फैंस के दिलों को छू जाती है।अपने गानों से दुनिया भर के लोगों का दिल जीतने के बाद सिंगर अब अपने फैंस को कुछ और तोहफा भी दे रहे हैं। हाल ही में अरिजीत ने एक होटल खोला जो मात्र 40 रुपए में हर किसी का पेट भर देगा। जी हां, अरिजीत सिंह ने आम लोगों के लिए हेशेल नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है। सिंगर ने अरिजीत के घर मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल की एक छोटी सी जगह जियागंज में अपने रेस्टोरेंट हेशेल से इस पहल की शुरुआत की। ऐसा कहा जा रहा है कि एक आदमी इस रेस्टोरेंट में मात्र 40 रुपए में पूरा खाना खा सकता है।

करोड़ों के लग्जरी अपार्टमेंट की मालकिन बनीं अमृता पुरी, 'आयशा, 'काई पो चे' जैसी फिल्मों में कर चुकी हैं काम

फिल्म 'आयशा,'काई पो चे' और 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के जरिए लोगों के दिलों पर छाने वाली एक्ट्रेस अमृता पुरी मुंबई एक लग्जरी अपार्टमेंट की मालकिन बन गई है। जी हां, एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत से मुंबई शहर में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। अमृता पुरी ने ये घर अपने पिता आदित्य पुरी और मां के साथ शहर की फेमस जगह वर्ल्ड वन में घर खरीदा है। यह अपार्टमेंट लगभग 5,446.53 वर्ग फीट के शानदार एरिया में बना हुआ है। खबरों के अनुसार इस घर की कीमत करीब 37 करोड़ बताई जा रही है। 

Anupama: 'अनुज' के बाद अब 'राघव' ने छोड़ा शो,रूपाली गांगुली से अनबन बनी वजह! मनीष गोयल बोले-बिना चिंगारी के आग...

  रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' टेलीविजन के टॉप शो में से एक है। टीआरपी चार्ट पर राज करने के साथ-साथ 'अनुपमा' कुछ विवादित कारणों से भी सुर्खियों में रहता है। जहां पिछले दिनों शो के सेट पर रियल पुलिस पहुंची थी। वहीं अब खबर है कि मनीष गोयल के कथित तौर पर शो छोड़ दिया। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 'अनुपमा' में राघव का किरदार निभाने वाले मनीष गोयल रूपाली गांगुली के साथ मतभेदों के कारण शो छोड़ रहे हैं।  

'इस्लाम से इतनी नफरत है तो मुस्लिम पति को छोड़ दे' पाकिस्तानी यूजर की बात सुन तिलमिलाई देवोलीना

भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को तबाह कर दिया था।इस हमले में कम से कम 17 आतंकवादी मारे गए थे और लगभग 60 अन्य घायल हो गए थे। पूरा देश भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर कर रहा है।तमाम सेलेब्स ने भी भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ की ह। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी एक्स पर ट्वीट्स कर भारतीय सेना का फुल सपोर्ट कर रही हैं। इन सबके बात पाकिस्तान के एक यूजर ने भी एक्ट्रेस पर भड़ास निकाली और उन्हें मुस्लिम पति छोड़ने तक के लिए कह दिया। इस पर टीवी की गोपी बहू ने भी इस पाकिस्तानी यूजर को करारा जवाब दिया।

'सिर्फ अफवाहें फैलती हैं...',भारत-पाक युद्ध पर बोले बाहुबली डायरेक्टर S. S. Rajamouli

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में फिल्म डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए देशवासियों से ज़िम्मेदारी दिखाने की अपील की है। 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके राजामौली ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी और लोगों को सेना से जुड़ी किसी भी गतिविधि की वीडियो या तस्वीरें शेयर करने से मना किया।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News