कोई वायुसेना में पायलट तो कोई था कैप्टन... इन स्टार्स ने सरहद पर की सबसे बड़ी देश सेवा
Saturday, May 10, 2025-03:23 PM (IST)

मुंबई: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने हिंदुस्तान को इतने घाव दिए हैं जिस पर हर मरहम बेअसर है। वहीं अब एक बार फिर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर युद्ध जैसे हालात हैं। दहशतगर्दों का पनाहगार अब हमारे नागरिक इलाकों में हमला कर रहा है। वहीं बाॅलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने भारत-पाकिस्तान के खिलाफ जंग के दौरान खुद की बहादुरी भी दिखाई है। आइए डालते हैं उन स्टार्स पर एक नजर...
कारगिल युद्ध में नाना पाटेकर को बनाया गया था कप्तान
नाना पाटेकर ने 1999 के कारगिल युद्ध में रक्षा बलों में शामिल होकर देश की सेवा की थी। उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई लेकिन किसी ने सपोर्ट नहीं किया हालांकि बाद में अगस्त 1999 में उन्हें भारतीय सेना में एक कप्तान के रूप में तैनात किया गया था।
चीन सीमा पर आर्मी आर्टिलरी में तैनात हुए थे महाभारत के 'शकुनि मामा'
महाभारत के 'शकुनि मामा' उर्फ एक्टर गुफी पें पेंटल ने 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान देश की सेवा की थी। उन्होंने एक बार बताया था कि वह उस समय इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और हमेशा से भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते । उस समय कॉलेजों के माध्यम से सीधी भर्तियां होती थीं और अपने कॉलेज में नए टैलेंट हंट के दौरान गुफी ने अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह भारतीय सेना में शामिल हो गए और उन्हें चीन सीमा पर आर्मी आर्टिलरी में तैनात किया गया।
नौसेना में तैनात थे आनंद बक्शी
आनंद बक्शी सबसे सफल गीतकारों में से एक ने लगभग पांच दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और कुछ सबसे लोकप्रिय हिंदी गीतों के बोल लिखे। लेकिनअपना करियर शुरू करने से पहले आनंद ने भारतीय नौसेना के लिए काम किया। बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया और वह 1944 में भारतीय नौसेना में शामिल हो गए। उन्होंने 1956 तक देश की सेवा की।
रॉयल इंडियन एयर फोर्स में पायलट थे रहमान
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर करीब तीन दशक तक राज करने वाले सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक रहमान रॉयल इंडियन एयर फोर्स में पायलट थे। बाद में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में काम करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी।
भारतीय सेना के साथ काम किया
'छिछोरे', 'हवा सिंह', 'मिसेज अंडरकवर' समेत अन्य फिल्मों में कर चुके रुद्राशीष मजूमदार नेशनल डिफेंस अकैडमी और इंडियन मिलिट्री अकैडमी के स्टूडेंट भी रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय सेना के साथ भी काम किया और 2011 में सेना में शामिल हुए और 2018 में वह अपने पद से रिटायर हो गए थे।
अधिकारी के पद पर रहकर देश की सेवा की
'अरे भाई कहना क्या चाहते हो' डायलॉग से फेमस एक्टर अच्युत पोतदार ने भारतीय सेना के साथ भी काम किया है। उन्होंने भारतीय सेना के एक अधिकारी के पद पर रहकर देश की सेवा की। उन्होंने पहले मध्य प्रदेश में एक प्रोफेसर के रूप में अपना करियर शुरू किया, लेकिन बाद में वो भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल हो गए। 1967 में भारतीय सेना में अपने पद से रिटायर हो गए थे।