‘जॉली एलएलबी’ फेम सौरभ शुक्ला की मां का निधन, मनोज बाजपेयी ने जताया शोक
Monday, Jan 28, 2019-02:27 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सौरभ शुक्ला को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो सौरभ की मां निधन हो गया है। इस बात की जानकारी एक्टर विनीत कुमार सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है। इस तस्वीर में सौरभ सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- हम शूटिंग के बाद कुछ प्लान कर रहे थे और खबर आईं कि सौरभ भाई ने अपनी मां को खो दिया।
मैं उनके साथ ज्यादातर समय था और खबर मिलने के बाद भी सौरभ ने किसी को भी तस्वीर लेने से मना नहीं किया। सोचिए आप होते तो क्या करते? एक एक्टर की लाइफ इतनी आसान नहीं होती।
मनोज बाजपेयी ने जाताया दुख
बता दें कि इस खबर के बाद मनोज बाजपेयी ने सौरभ की मां की शांति की कामना की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-मेरी संवेदना सौरभ के साथ है। भगवान उनकी माता की आत्मा को शांति प्रदान करे।
मां ने निभाया जिंदगी में अहम रोल
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान सौरभ ने कहा था कि वह आज जो कुछ भी है सिर्फ अपनी मां की वजह से है। मेरी मां ने ही मेरे अंदर के एक्टर को पहचाना था।