Bachelorette Party: पर्ल-एम्बेलिश्ड ड्रेस और ट्रेल पर Bride-to-Be...सेलेना की तस्वीरों ने खींचा ध्यान, 758 डॉलर की आउटफिट में भी ढाया कहर
Friday, Aug 29, 2025-12:51 PM (IST)

लंदन: सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। पहले खबरें आ रही थीं कि यह कपल सितंबर में शादी कर सकता है। हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था।
कुछ दिन पहले सेलेना अपनी गर्लगैंग के साथ बैचलरेट पार्टी मेक्सिको के कैबो सान लुकास में अपनी ज़िंदगी के खास पलों को एन्जॉय करती नज़र आई थी। वहीं अब सेलेना ने अपनी बैचलरेट पार्टी की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कर दी जो इस समय चर्चा में हैं।
तस्वीरों में उनका लुक काबिल-ए-तारीफ़ था पर्ल से सजी हुई ड्रेस से लेकर वेल तक और बीचसाइड डिनर तक सबकुछ बेहद खास नजर आया।
एक तस्वीर में सेलेना व्हाइट-टोन ऑफ-शोल्डर मिनी ड्रेस में नजर आईं जिस पर खूबसूरत फ्लोरल एप्लीक डिज़ाइन बने हुए थे।
दूसरी तस्वीर में उन्होंने पर्ल-एम्बेलिश्ड ड्रेस पहनी हुई थी जिसे उन्होंने वेल (घूंघट) के साथ पेयर किया था। वेल पर "Bride-to-Be" लिखा हुआ था जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके एक आउटफिट का ब्रांड Cult Gaia था, जिसे उन्होंने मॉर्निंग पार्टी में पहना। यह निट ड्रेस सेलेना को और भी ग्लैमरस बना रही थी और इसकी कीमत करीब 758 डॉलर (लगभग ₹63,000) बताई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने एक प्यारे वेल को व्हाइट बिकिनी सेट के साथ पेयर किया जिसमें उनका स्टाइलिश लुक फैन्स को बेहद पसंद आया।
लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला लुक उनका स्टनिंग पर्ल-एम्बेलिश्ड ड्रेस था। इस आउटफिट में सेलेना वाकई ‘सबसे खूबसूरत ब्राइड-टू-बी’ लग रही थीं।
बता दें कि बेनी ब्लैंको और सेलेना गोमेज़ ने 2024 में सगाई की थी और अब यह कपल अपनी जिंदगी के नए सफर की गिनती कर रहा है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी सितंबर 2025 में होने वाली है। चूंकि यह हाई-प्रोफाइल वेडिंग है इसलिए कई डिटेल्स पहले ही लीक हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि शादी में कपल ‘नो फोन पॉलिसी’ लागू करने वाला है ताकि इस प्राइवेट और स्पेशल मोमेंट को किसी भी तरह का मीडिया लीक या इंटरफेरेंस खराब न कर सके।