Pics: जब सेंसर बोर्ड ने पास कर दिए फिल्मों के ऐसे बोल्ड Scenes तो...
Monday, Feb 27, 2017-12:10 PM (IST)

मुंबई: हाल ही में सेंसर बोर्ड ने डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को रिलीज की अनुमति देने से इनकार किया है। सेंसर बोर्ड का कहना है कि यह फिल्म लेडी ओरिएंटेड है, जिसमें महिलाओं की लाइफ से कहीं ज्यादा उनकी सैक्स फैंटेसी के बारे में दिखाया गया है। हालांकि, इससे पहले कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें इस तरह के सीन्स पर सेंसर को कोई आपत्ति नहीं हुई और उन्हें पास कर दिया गया।
खबरों के अनुसार डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' में करीना कपूर ने को-स्टार अर्जुन रामपाल के साथ सैक्स सीन दिया था, जिसकी काफी चर्चा रही थी। आज हम आपको एेसी ही कई फिल्मों के नाम बताएंगे।
शूटआउट एट वडाला
जॉन अब्राहम और कंगना रणावत
बैंड बाजा बारात
अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह
'मर्डर'
इमरान हासमी और मल्लिका शेरावत
हेट स्टोरी
पाउली डैम और गुलशन देवैया
मोहन कपूर और जॉय सेनगुप्ता
काइट्स
ऋतिक रोशन और बारबरा मोरी