King के सेट पर चोटिल हुए Shah Rukh Khan: इलाज के लिए रवाना हुए US, 2 महीने के लिए रुकी फिल्म की  शूटिंग

Saturday, Jul 19, 2025-01:43 PM (IST)

मुंबई: 'किंग खान' यानि एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' (King) की शूटिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि  'किंग' की शूटिंग के दौरान वह चोटिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म 'किंग' के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान चोटिल हो गए हैं. इस घटना के बाद इलाज के लिए वह अमेरिका रवाना हो गए हैं। शाहरुख खान के तमाम चाहने वाले फैंस इस खबर के चिंतित हो गए है। 

PunjabKesari

 

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में कोई जबरदस्त एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे शाह रुख खान का एक्सीडेंट हो गया,जिससे उन्हें चोट लग गई।  शाहरुख को मसल इंजरी हुई है। सूत्र ने आगे बताया -"चोट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन शाह रुख अपनी टीम के साथ तत्काल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका गए हैं। हालांकि उन्हें कोई सीरियस इंजरी नहीं हुई है, बल्कि स्टंट करते समय उनकी मांसपेशियों में चोट आई है।"

PunjabKesari

'किंग' का अगला शेड्यूल अब सितंबर या अक्टूबर में होगा, क्योंकि शाहरुख को एक महीने का रेस्ट करना है।उन्हें रिकवर होने में महीने भर लग जाएंगी। पूरी तरह से सही होने के बाद वो 'किंग' के सेट पर वापिस जाएंगे।

PunjabKesari
बता दें कि 'किंग'को शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। पहले इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थ लेकिन अब सिद्धार्थ ने ही डायरेक्शन का जिम्मा संभाल लिया है। ये एक हाई बजट एक्शन थ्रिलर होने वाली है। फिल्म शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना पहली बार साथ दिखाई देंगे। इन दोनों के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल, अरशद वारसी, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। 'किंग' अगले साल 01 अक्टूबर को रिलीज होगी।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News