''भाई शक्ल तो ठीक है, अक्ल का नहीं..ट्रोल करने वाले यूजर को शाहरुख ने बड़ी बुद्धिमानी से दिया जवाब, फैंस कर रहे तारीफ
Friday, Oct 31, 2025-01:16 PM (IST)
मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी किंग हैं। एक्टर ट्रोल्स का सामना गुस्से से नहीं, बल्कि मुस्कुराहट और हाज़िरजवाबी से करते हैं, जो हर किसी के बस की बात नहीं होती। उनकी यह विशेषता ही उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाती है। हाल ही में फिर हुए नए वाक्य ने यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ रोमांस के किंग नहीं, बल्कि क्लास और ह्यूमर के भी बादशाह हैं। तो आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ..

दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट पर #AskSRK सेशन किया, जहां उन्होंने फैंस के सवालों का बड़े ही प्यार और ह्यूमर से जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने साउथ स्टार यश की फिल्म Toxic के लिए शुभकामनाएं दीं और अपने फैंस को "लड़की पटाने के टिप्स" तक दिए। सेशन पूरी तरह मनोरंजक चल रहा था, लेकिन तभी एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।

यूजर ने शाहरुख पर तंज कसते हुए लिखा- “भाई ये बता, तुझमें कोई टैलेंट नहीं है, ना शक्ल अच्छी है, फिर भी तू सुपरस्टार कैसे बन गया? मुझसे तो तेरी शक्ल भी खराब है, लेकिन मुझे कोई जानता नहीं।” ट्रोल का मकसद शाहरुख खान को नीचा दिखाना था, लेकिन किंग खान ने अपने सिग्नेचर अंदाज़ में ऐसा जवाब दिया कि यूजर की बोलती ही बंद हो गई।
शाहरुख खान ने बिना किसी गुस्से के बेहद मजाकिया लहजे में जवाब दिया- “भाई शक्ल तो ठीक है... अक्ल का नहीं बोला तुमने... वो है या???” इस जवाब के बाद कमेंट सेक्शन में हंसी का माहौल बन गया और फैंस एक्टर की बुद्धिमानी और सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ करने लगे।

फैंस ने कहा – "इसीलिए आप किंग हैं!"
शाहरुख के फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। एक यूजर ने लिखा-“अगर चार्म एक सब्जेक्ट होता, तो आप सवाल और जवाब दोनों होते SRK।” दूसरे ने लिखा- “सर, आपने इसका जवाब क्यों दिया? अब इसका दिन बन गया होगा।” वहीं एक पुराने फैन ने लिखा- “मैंने जब आपको फौजी और सर्कस में देखा था, तभी कह दिया था-ये भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनेगा।”

शाहरुख का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो शाहरुख खान पिछली बार फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
