''उल्लू बना लेना लेकिन जीरो मत बनाना'' शाहरुख खान ने उड़ाया अपनी फिल्म ''जीरो'' का मजाक

Thursday, Aug 21, 2025-10:54 AM (IST)

मुंबई: किंग खान शाहरुख खान का स्टारडम बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ शाहरुख ने अपनी लाइफ का पहला नेशनल अवाॅर्ड जीता। वहीं दूसरी तरफ उनके बच्चे सुहाना और आर्यन भी इंडस्ट्री में आ गए हैं।

PunjabKesari

20 अगस्त को शाहरुख के बेटे आर्यन की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर लॉन्च था जहां किंग खान ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आर्यन खान की सीरीज से लेकर अपनी फिल्म जीरो के बारे में भी बात की शाहरुख अपनी फ्लॉप फिल्म जीरो का सबके सामने मजाक उड़ाते हुए नजर आए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Crazy 4 Bollywood (@crazy4bolly)

जब मनीष ने कहा कि वो जीरो बनाएंगे तो शाहरुख खान ने तुरंत जवाब दिया- 'प्रोड्यूसर टू प्रोड्यूसर एक बात कहूं। सर आपको जो भी बनाना है बना लेना, उल्लू बना लेना, गधा बना लेना, मामू बना लेना लेकिन भगवान के लिए मेरी तरह जीरो मत बनाना।'

PunjabKesari

शाहरुख खान की जीरो साल 2018 में आई थी। इस फिल्म में उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था।फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आईं थीं।फिल्म की इतनी बढ़िया स्टारकास्ट होने के बावजूद ये लोगों को पसंद नहीं आई थी और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। इतना ही नहीं जीरो के बाद शाहरुख ने एक्टिंग से दूरी भी बना ली थी।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News