Pathaan का नया पोस्टर देख भड़क उठे फैंस, मेकर्स को जमकर सुनाई खरी-खोटी
Thursday, Dec 08, 2022-10:09 AM (IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म पठान बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फैंस के बीच फिल्म को लेकर पिछले लंबे समय से बज बना हुआ है। वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने फिल्म से शाहरुख के कई पोस्टर्स रिवील किए हैं। वहीं अब एक बार फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है।
Pathaan का नया पोस्टर देख भड़क उठे फैंस, मेकर्स को जमकर सुनाई खरी-खोटी
पोस्टर में शाहरुख के किलर लुक को देखकर फैंस एक बार फिर अपना दिल हार बैठे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह लुक खूब वायरल हो रहा है। लेकिन कुछ लोगों किंग खान के पोस्टर को देखकर भड़क उठे हैं और मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
Get. Set. Boom! 🔥
— Yash Raj Films (@yrf) December 7, 2022
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. https://t.co/N2hAejQtY8 pic.twitter.com/2wkfHMlA9I
दरअसल, मेकर्स ने फिल्म से अभी त क सिर्फ पोस्टर्स ही रिलीज किए हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि इस बार फिल्म का कोई गाना सामने आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं पोस्टर की बात करें शाहरुख सनग्लासेस पहले लंबे घुंघराले बालों में दिख रहे हैं। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि अपनी कुर्सी की बेटी बांध कर रखें।