बिग बॉस 19 से पहले बिगड़ी अरिश्फा खान की तबीयत, पहुंची अस्पताल, तस्वीरें शेयर कर दिखाई अपनी हालत

Tuesday, Jul 15, 2025-02:15 PM (IST)

मुंबई. मशहूर एक्ट्रेस अरिश्फा खान को लेकर एक चिंता में डाल देने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ गई है और इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इससे पहले अरिश्फा को रियलिटी शो बिग बॉस के लिए अप्रोच किए जाने की खबर सामने आई थी, लेकिन शो शुरू होने से पहले ही वो हॉस्पिटल पहुंच गई हैं। अस्पताल में एडमिट एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस उनके लिए परेशान हो गए हैं और उनकी जल्द रिकवरी की दुआएं करते नजर आ रहे हैं।
 PunjabKesari


अरिश्फा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से अपनी कई तस्वीरें  शेयर की हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि अरिश्फा को ड्रिप चढ़ी हुई है। उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। 

PunjabKesari


एक पोस्ट में अरिश्मा ने लिखा कि 5 इंजेक्शंस लग चुके हैं और कितने लगेंगे? अरिश्फा खान ने अपनी स्टोरी पर इंजेक्शन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘5 इंजेक्शंस दोनों हाथों में, अनगिनत इंजेक्शंस और दवाइयां। उम्मीद है कि जल्द ही ठीक हो जाऊं। थैंक्यू मम्मा, मेरा ख्याल रखने के लिए। 4 दिन से दिन और रातभर जागने के लिए। मुझे ठीक करने में खुद बीमार हो गए आप। दिन भर हॉस्पिटल से घर, घर से हॉस्पिटल भागने के लिए! आप मेरी सबसे अच्छी मां हो। मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं।’

PunjabKesari

 

इसके साथ ही अरिश्फा ने दिखाया है कि कैसे इंजेक्शंस के कारण उनके हाथ नीले पड़ गए हैं। हालांकि, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि अरिश्फा खान किस कारण से अस्पताल में भर्ती हैं।  

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News