किंग खान के बर्थडे पर फैंस की मुहिम:साढ़े 5 हजार लोगों में डोनेट की कोविड किट, खास मैसेज लिख आइडल के लिए बनाया केक

Monday, Nov 02, 2020-11:53 AM (IST)

मुंबई: 'किंग खान' शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख खान के बर्थडे पर उनके बंगले मन्नत के बाहर जश्न जैसा माहौल रहता है। शाहरुख का बालकनी या बंगले की छत पर आना, अपने फैंस को शुक्रिया कहना, हर साल का नजारा ऐसा ही होता है। अब तो कभी-कभी उनके बेटे अबराम भी साथ में रहते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के चलते और शाहरुख के इस बार दुबई में होने की वजह से इस बार यह नजारा देखने को नहीं मिलेगा।

PunjabKesari

वहीं किंग खान के बर्थडे पर एक्टर के बड़े फैन कल्ब SRKUniverse ने एक चैरिटी इवेंट आर्गेनाइज किया। इस इवेंट में फैन कल्ब से जुड़े लोग गरीब लोगों में 5,555 कोविड किट्स बांटेगे। इस कोविड किट में मास्क, सैनिटाइजर और जरुरत का सामान होगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Here are the Covid Kits prepared by us that we'll be distributing to those in need. We'll be distributing 5555 Covid kits which will include 5555 masks & sanitizers, and meals on the occasion of the 55th Birthday of King Khan ❤️ #HappyBirthdaySRK . . . . . . . . #srk #Shah #ShahRukhKhan #king #kingkhan #baadshah #baadshahofbollywood #bollywoodcelebrities #worldsbiggestsuperstar #superstar #insta #instagood #instadaily #instalike #instagood #srksbirthdaycelebration #birthday #HappyBirthdaySRK #mannat #mumbai #SRKUniverseVirtualParty #charity #mask #sanitizer

A post shared by Shah Rukh Khan Universe (@srkuniverse) on Nov 1, 2020 at 11:59am PST

 

 

कोविड किट्स के अलावा ये फैन कल्स 5,555 लोगों को फ्री खाना भी खिलाएगा। इस साल कोरोना वायरस महामारी के समय कोव‍िड किट लोगों की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

SRK FANs from the #KKR city - Kolkata celebrating the most special day of the year by spreading happiness 💜 essentials were distributed at an orphanage 🎁🌟 including ingredients to prepare porridge (kheer) a must have on Birthday in Bengal 🌼 #HappyBirthdaySRK #SRK55 . . . . . . . . #srk #Shah #ShahRukhKhan #king #kingkhan #baadshah #baadshahofbollywood #bollywoodcelebrities #worldsbiggestsuperstar #superstar #insta #instagood #instadaily #instalike #instagood #srksbirthdaycelebration #birthday #HappyBirthdaySRK #mannat #mumbai #SRKUniverseVirtualParty #charity #kolkata

A post shared by Shah Rukh Khan Universe (@srkuniverse) on Nov 1, 2020 at 9:41pm PST

 

ऐसे में फैंस की ओर से ये काम सराहनीय है. वही पैन्डेमिक की वजह से इस बार शाहरुख ने फैंस से उनके घर 'मन्नत' के बाहर इकट्ठा ना होने की अपील की है।

PunjabKesari
किंग खान के बर्थडे पर बनाया खास केक

अपने आइडल के बर्थडे पर इस फैन कल्ब ने खास केक बनाया,जिसकी तस्वीर सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही है। केक पर धरती बनी है। इस धरती के माॅडल पर किंग खान अपने सिग्नेचर स्टेप में खड़े नजर आ रहे है। धरती के माॅडल पर रेड कलर का रिबन बंधा है,जिस पर लिखा है-सब सही हो जाएगा।  


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News