न्यूयॉर्क में विकास खन्ना के रेस्टोरेंट पहुंचे शाहरुख खान, एक्टर से मिल भावुक हुए शेफ,कहा- ''उनकी DDLJ देखकर बड़े हुए हैं''

Wednesday, Dec 11, 2024-03:48 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में पति निक जोनस संग न्यू यॉर्क में शेफ विकास खन्ना के रेस्टोरेंट पहुंची थी। यहां उन्होंने पंजाबी दावत का लुत्फ उठाया था और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं, प्रियंका के बाद अब सुपरस्टार शाहरुख खान भी मंगलवार को विकास खन्ना के रेस्तरां और बंगले पर पहुंचे। उनके इस दौरे की तस्वीरें शेफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और बताया कि वो दौरान कितने भावुक हो गए थे। विकास ने खुलासा किया कि उनकी जिंदगी तीन महत्वपूर्ण लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है और इनमें से एक शाहरुख खान भी हैं।

PunjabKesari

विकास खन्ना ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरी जिंदगी तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है - बीके (बीके - उनकी मां), संजीव कपूर और शाहरुख खान।" उन्होंने बताया कि वह और उनकी बहन फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) को देखकर बड़े हुए हैं और शाहरुख खान की हर फिल्म को देखते थे। शाहरुख खान उनके लिए एक हीरो हैं और उनके धैर्य, आत्मविश्वास, करुणा और दोस्ती से वह प्रेरित हुए हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Vikas Khanna (@vikaskhannagroup)

विकास ने एक भावुक पोस्ट में लिखा, "जब हम बात कर रहे थे, तो मैं अपनी बहन के साथ हर सिनेमा हॉल जाता था ताकि हम DDLJ देख सकें और शाहरुख खान की हर फिल्म देखते थे। वह मेरे हीरो बन गए। उनकी आवाज, उनका आत्मविश्वास, और उनकी दोस्ती ने मुझे बहुत प्रभावित किया। अपने आंसू को रोकने के लिए मैंने आकाश की ओर देखा और देखा कि चांद का अर्धचंद्र मुझे ही देख रहा था।"

इसके बाद विकास खन्ना ने शाहरुख से कहा, "आज का दिन आपके लिए है। आपने मेरा हाथ पकड़ा और कहा कि ये बंगला हमारे माता-पिता, हमारे गांव और भारत को दर्शाता है। अमृतसर के एक असफल बच्चे के लिए यह बहुत कुछ है।"

इस पोस्ट के साथ विकास खन्ना ने शाहरुख खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी। शाहरुख ने उनके पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "शेफ, आपका धन्यवाद। विकास, आपको बहुत सारा प्यार और न्यूयॉर्क में शानदार डिनर के लिए आपका धन्यवाद।"  

वहीं, शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में दिखाई देंगे। इसमें उनकी बेटी सुहाना खान और एक्टर अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News