वर्ल्ड थिएटर डे पर शाहरुख ने गौरी संग शेयर की तस्वीर, पत्नी के लिए लिखा खास मैसेज

Thursday, Mar 28, 2019-11:20 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने बुधवार को पत्नी गौरी खान के साथ अलग अंदाज में वर्ल्ड थिएटर डे सेलिब्रेट किया। किंग खान ने इंस्टाग्राम गौरी और अपनी एक तस्वीर शेयर की। 

PunjabKesari, शाहरुख खान इमेज, शाहरुख खान फोटो, शाहरुख खान पिक्चर, गौरी खान इमेज, गौरी खान फोटो, गौरी खान पिक्चर

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने खास कैप्शन देते हुए लिखा-जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो ऐसा लगता है मैं स्टेज पर भी हूं जहां ढेर सारी लाइटें हैं जिसमें मैं कुछ भी नहीं देख सकता। इस पोस्ट को शाहरुख खान ने #WorldTheaterDay के साथ शेयर किया।

PunjabKesari, शाहरुख खान इमेज, शाहरुख खान फोटो, शाहरुख खान पिक्चर, गौरी खान इमेज, गौरी खान फोटो, गौरी खान पिक्चर

शाहरुख फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी फैमिली के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो दिसंबर 2018 में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

PunjabKesari, शाहरुख खान इमेज, शाहरुख खान फोटो, शाहरुख खान पिक्चर, गौरी खान इमेज, गौरी खान फोटो, गौरी खान पिक्चर
 

 

 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News