Wedding Pics: सिख रीति-रिवाज से रिप्सी संग शादी के बंधन में बंधे शरद मल्होत्रा
Saturday, Apr 20, 2019-04:58 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा रिप्सी भाटिया संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी सिख रीति-रिवाजों से गुरुद्वारे में हुई। शरद की आनंद कारज की तस्वीरें ससल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।
शादी के दौरान रिप्सी ने जहां बेबी पिंक कलर का लहंगा पहने खूबसूरत लग रही हैं। वहीं शरद व्हाइट शेरवानी और पिंक पगड़ी में नजर आए।
बता दें कि आज रात कपल अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए ग्रैंड रिस्पेशन आयोजित करेगा। शुक्रवार रात को उनकी संगीत सेरेमनी हुई।
संगीत सेरेमनी में टीवी के पॉपुलर स्टार्स ने शिरकत की। शरद के संगीत और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कपल की मेहंदी सेरेमनी प्राइवेट रखी गई थी, जबकि संगीत बैश में कई सितारे पहुंचे।