उसका इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर नहीं, वह अपने दम पर कामयाब हुईं..राखी सावंत को लेकर बोले राम कपूर
Tuesday, Jan 14, 2025-04:07 PM (IST)
मुंबई. टीवी एक्टर राम कपूर कुछ दिनों पहले अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। वहीं, अब हाल ही में उन्होंने राखी सावंत को लेकर बात की है, जिसके बाद वो एक बार फिर चर्चा में आ गए है। एक्टर ने कहा कि राखी ने बिना किसी गॉड फादर के इंडस्ट्री में अपना नाम बनाए रखा है। उन्होंने साल 2009 में जब अपना स्वयंवर होस्ट किया, तब राम कपूर को उनके बारे में पता चला।
राम कपूर ने राखी सावंत को लेकर कहा कि वे कई बार राखी के ओपिनियन को लेकर अलग सोचते हैं लेकिन वे उनकी इज्जत करते हैं क्योंकि उन्होंने बिना किसी कनेक्शन के इंडस्ट्री में अपना नाम बनाए रखा है।
राम कपूर ने कहा, आज पूरा देश राखी सावंत का नाम जानता है। वह मुंबई में एक 3 बीएचके सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहती हैं, जहां मैं भी गया हूं, जो उनका अपना है। मैं राखी की बातों से सहमत नहीं हो सकता, लेकिन वो जो भी है, जो भी करती है, बात यह है कि वह अपने दम पर अपनी जिंदगी बनाने में कामयाब रही हैं और मैंने यह देखा है।"
एक्टर ने कहा कि इंडस्ट्री उनका मिस यूज करना चाहती थी, बहुत सारे गंदे एक्सपीरियंस भी हैं उसके पास, लेकिन कोई गॉड फादर नहीं, कुछ भी नहीं। ये सब देखा है मैंने। राखी ने इन्हीं चीजों से सीखा भी है।
राम कपूर ने अपने पॉडकास्ट में बताया कि वे राखी को राखी का स्वयंवर शो से जानते हैं। ये शो साल 2009 में आया था। राखी का स्वयंवर का विजेता टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा से इलेश परुजनवाला था। फिनाले के दौरान राखी और इलेश की सगाई हुई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद वे अलग हो गए थे।