Black Warrant में देवर जहान कपूर का काम देख इम्प्रेस हुईं आलिया भट्ट, तारीफ कर बोलीं- क्या शानदार परफॉर्मेंस दी है

Monday, Jan 13, 2025-03:57 PM (IST)

मुंबई. कपूर खानदान के टैलेंटेड कलाकार जहान कपूर इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई सीरीज ब्लैक वारंट को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज में वह अपनी शानदार एक्टिंग के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। इसी बीच अब, उनकी भाभी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी जहान कपूर की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए एक पोस्ट  शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
 
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक वारंट का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "फिलहाल ये शो देख रही हूं, क्या कमाल का शो है! पूरी टीम ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। और खास तौर पर हमारे सबसे प्यारे जहान को मैं स्पेशल मेंशन देना चाहूंगी।" आलिया ने पोस्ट में यह भी कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि जहान ने सीरीज में इतना बेहतरीन काम किया है। इसके अलावा, आलिया ने शो की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि उन्होंने एक बेहतरीन शो बनाया है।


हाल ही में ब्लैक वारंट के मेकर्स ने मुंबई में इस सीरीज की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें रणबीर कपूर, नीतू कपूर, महेश भट्ट, अनुराग कश्यप, फातिमा सना शेख और प्रतीक गांधी जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे। 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News