बीफ खाने वाले को राम मंदिर...रणबीर कपूर पर भड़के सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य
Saturday, Jan 04, 2025-04:08 PM (IST)
मुंबई: 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं', 'सुनो ना' जैसे सदाबहार गानों के लिए पहचाने जाने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इस समय अपने बयानों को लेकर सुर्खियों मों बने हुए हैं। पिछले दिनों उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर अपने इंटरव्यू में बात की थी और काफी कुछ कहा था।
वहीं अब उन्होंने रणबीर कपूर को जमकर निशाना साधा। अभिजीत भट्टाचार्य ने रणबीर कपूर के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिजीत ने रणबीर कपूर के बारे में एक इनडायरेक्ट कमेंट किया जिससे हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने कहा-'जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो बीफ खाने वाले इंसान को इनवाइट किया गया और आप गौ माता कहते हैं।'
गौरतलब है कि बता दें कि साल 2011 में, रणबीर कपूर ने एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान बीफ खाने के बारे में एक बयान दिया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। वहीं 2022 में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशनल कैंपेन के दौरान उन्होंने फिर से ऐसा बयान दिया था जिसके हर कोई हैरान रह गया था। इसके चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया और उन्हें और उनकी पत्नी आलिया भट्ट को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।