एक्ट्रेस ने किया स्ट्रगल के दिनों को याद, कहा- पेपर जैसी रोटीयां खाती थी और बस 6 रुपये में खरीदती थी कपड़े

Monday, Mar 03, 2025-02:52 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अर्चना पूरन सिंह ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। हाल ही में, अर्चना ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन कठिन समय को साझा किया है, जो उन्होंने करियर की शुरुआत में बिताए थे।

PunjabKesari

मुश्किलों से गुजरते हुए शुरू हुआ करियर

अर्चना पूरन सिंह ने बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है। करियर की शुरुआत में उन्हें बहुत मुश्किलें आईं। वह बताया करती थीं कि कभी-कभी वो 2 रुपये में लंच किया करती थीं। उस समय 1 रुपये में दाल और 10 पैसे में रोटी मिलती थी। वह 1 रुपये की दाल और 10 रोटी लिया करती थीं। रोटियां इतनी पतली होती थीं कि जैसे पेपर हो।

PunjabKesari

किराए के घर में रहती थीं अर्चना

अपने लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना ने रणवीर शौरी और विनय पाठक से बात करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि वह किराए के घर में रहती थीं और उनके पास टीवी नहीं था। वह अपनी मकान मालिक से रात 10 बजे टीवी चलाने की अनुमति मांगती थीं, ताकि वो अपना शो देख सकें। कभी मकान मालिक टीवी चला देती थीं, लेकिन कई बार वह मना भी कर देती थीं। इस वजह से अर्चना ने अपने शोज के बहुत कम एपिसोड देखे थे।

PunjabKesari

स्ट्रगल के दौरान पैदल चलती थीं ऑडिशन देने

अर्चना ने यह भी बताया कि वह ऑडिशन देने के लिए कई बार पैदल ही जाती थीं। उस समय बस का टिकट केवल 50 पैसे का होता था, लेकिन वह उस पैसे को बचाकर 6 रुपये में एक टी-शर्ट खरीद लिया करती थीं।

PunjabKesari

आज लग्जीरियस लाइफ जीती हैं अर्चना

स्ट्रगल के दिनों से निकलकर अब अर्चना पूरन सिंह एक लग्जीरियस जीवन जी रही हैं और करोड़ों की मालकिन हैं। वह इन दिनों व्लॉग बनाती हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। व्लॉग में वह अपने पति और दोनों बेटों के साथ मस्ती करती हुई नजर आती हैं।


 



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News