दिवाली पर परिवार से दूर शहबाज बदेशा, ‘बिग बॉस 19’ के घर में बहन शहनाज गिल का मैसेज पाकर हुए इमोशनल
Sunday, Oct 19, 2025-03:48 PM (IST)

मुंबई. महज एक दिन बाद यानी कल दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में हर कोई अपने करीबियों, फैमिली और दोस्तों संग जश्न की तैयारी में व्यस्त है। वहीं, बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स घर में अपने परिवार वालों से दूर त्योहार पर उन्हें मिस कर रहे हैं। बिग बॉस के घर में अपनी फैमिली का मैसेज पाकर कंटेस्टेंट काफी इमोशनल होते दिख रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस शहनाज गिल ने भी अपने भाई शहबाज बदेशा को वीडियो मैसेज भेजा, जिसे सुनकर वो इमोशनल हो गए।
#WeekendKaVaar Tomorrow Promo - Farrhana's mother and Shehnaaz Gill video message 🥹 pic.twitter.com/p7kAO4m1a7
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 18, 2025
क्या बोलीं शहनाज?
दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है, उसमें ‘थामा’ की कास्ट आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी सेट पर पहुंचे और उन्होंने शहबाज और फरहाना को स्पेशल दिवाली गिफ्ट दिया। शहबाज को बहन शहनाज गिल के मैसेज की वीडियो दिखाई गई। वीडियो में वह कहती हैं- ‘मुझे तुझ पर गर्व है। तू मेरी जान है। पापा-मम्मी और तेरे दोस्त सब तुझे बहुत मिस कर रहे हैं, लेकिन तू घर मत आना, हम तुझे जीतते हुए देखना चाहते हैं।’
फरहाना भट्ट भी लगीं रोने
वहीं, दूसरी ओर फ फरहाना की मम्मी का वीडियो मैसेज सुनाया गया, जिसमें वह कहती दिखीं- ‘ऐसे ही खेल जैसे तो खेल रही है। तू बहुत अच्छे से खेल रही है. तू मेरी शेरनी है।’ मां की बात सुनकर फरहाना भट्ट अपने आंसू रोक नहीं पाई और फूट-फूटकर रोने लगीं।