होली पार्टी में शहनाज गिल के साथ बदतमीजी: शख्स ने जबरन लगाया रंग,फैंस बोले- सिद्धार्थ शुक्ला होता तो पीट देता
Monday, Mar 17, 2025-02:04 PM (IST)

मुंबई: शहनाज गिल ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से घर-घर में पहचान बनाई थी। इस शो के बाद से शहनाज ने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल ही में शहनाज ने एक होली पार्टी अटैंड की, जहां उनकी मुलाकात BB13 की माहिरा शर्मा से हुई। दोनों ने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया।
अब शहनाज का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी उनपर जबरन रंग लगाते हुए दिख रहा है। इस दौरान सना काफी अनकंफर्टेबल दिख रही हैं। वीडियो में Shehnaaz Gill ओवरसाइज़्ड व्हाइट टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखे थे। बिना मेकअप, सनग्लास और खुले बाल उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे हालांकि, क्लिप में शहनाज की बेचैनी साफ दिखाई दे रही थी, क्योंकि कुर्सी पर खड़ा एक आदमी उनके चेहरे पर रंग लगा रहा था।
शहनाज ने सिर हिलाते हुए मना करने की कोशिश की, लेकिन उस व्यक्ति ने उनके गालों से लेकर चेस्ट तक रंग लगा दिया। फिर शहनाज ने इस बात को अनदेखा कर दिया। जब वह रंग छुड़ाने की कोशिश कर रही थीं, तो एक और फैन उनके पास सेल्फी लेने के लिए आया और उन्होंने खुद को शांत रखते हुए फोटोज क्लिक करवाईं। ये वीडियो देख फैंस का पारा हाई है। एक ने कहा कि अगर सिद्धार्थ शुक्ला होते तो इस आदमी को पीट देते।