शादी की प्लानिंग को लेकर शहनाज गिल ने खुलकर रखी अपनी बात, कहा- मैं शादी नहीं करूंगी, लेकिन..
Sunday, Nov 02, 2025-04:38 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'इक कुड़ी' को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म की सफलता के लिए इसका जमकर प्रमोशन कर रही हैं और जगह-जगह इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं। इसी बीच, हाल ही में फिल्म के प्रमोशन में जुटी शहनाज ने अपनी शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात की और बताया कि वो फ्यूचर में शादी करेंगी या नहीं।
शहनाज गिल ने शादी पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि वह आज के समय में इसे जरूरी नहीं मानतीं। उन्होंने कहा- "शादी जरूरी नहीं है। अगर आपको शादी नहीं करनी है, तो कोई बात नहीं। लोग शादी करते हैं। कोई बात नहीं। भले ही मुझे लगता है कि मैं शादी नहीं करूंगी, लेकिन मैं यह नहीं कह सकती कि मैं कभी नहीं करूंगी। हो सकता है, मुझे कल ही शादी करनी पड़े। मुझे अपने लिए सही फैसला लेना होगा।"

"बिग बॉस 13" फेम शहनाज ने कहा- "आप अपने माता-पिता का घर छोड़ने के बाद अपनी पूरी जिंदगी एक लड़के को दे रही हैं। आप उसके लिए सब कुछ कर रही हैं, यह एक बड़ा फैसला है... आप अपने माता-पिता का घर छोड़ने के बाद अपनी पूरी ज़िंदगी एक लड़के को दे रही हैं। यह अलग है। आपको नहीं पता कि आपका साथी कौन होगा। आपको नहीं पता। तो देखते हैं क्या होता है।"

बता दें, शहनाज गिल को टीवी रियलिटी शो "बिग बॉस 13" से खूब पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और करियर में सफलता हासिल की। "बिग बॉस 13" में शहनाज गिल का नाम उनके को-कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा था। दोनों की लव केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन अफसोस साल 2021 में एक्टर की डेथ हो गई और दोनों की जोड़ी टूट गई। सिद्धार्थ के निधन से शहनाज़ गिल भी बुरी तरह टूट गई थीं, लेकिन वो हिम्मत से आगे आईं और अब अपने करियर पर फोक्स कर रही हैं।
वहीं, शहनाज गिल की हालिया रिलीज फिल्म की बात करें तो "इक्क कुड़ी" 31 अक्टूबर को रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है। यह अमरजीत सिंह सरोन द्वारा लिखित और निर्देशित है।
