शर्लिन चोपड़ा ने ISKCON मंदिर के बाहर बच्चों को दी ट्रीट, जीत लिया सभी का दिल
Tuesday, Jul 29, 2025-10:22 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अक्सर अपने बोल्ड लुक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए चर्चा में रहती हैं। इस बार शर्लिन एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में इंडस्ट्री की इस बोल्ड हसीना ने मुंबई स्थित ISKCON मंदिर के बाहर बच्चों को बिस्कुट और चॉकलेट्स बांटकर सबका दिल जीता। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि शर्लिन अपने हाथों से पहले बच्चों को बिस्कुट बांटती हैं और फिर उन्हें चॉकलेट देती हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान और बच्चों की खुशी देखने लायक थी।
खास बात तो ये थी इस दौरान एक्ट्रेस का बोल्ड नहीं, बल्कि बेहद सिंपल और कूल लुक देखने को मिला। व्हाइट क्रॉप टॉप और जींस में वह काफी कूल दिखीं।
पहले भी कर चुकी हैं समाज सेवा
यह पहली बार नहीं है जब शर्लिन चोपड़ा ने इस तरह की समाजसेवा की हो। वे समय-समय पर गरीबों की मदद और सामाजिक जागरूकता अभियानों में हिस्सा लेती रही हैं। खासकर महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर वह कई बार खुलकर सामने आई हैं।