पंजाबी घर की बहुरानी बन बदले कैटरीना कैफ के मिजाज,वेस्टर्न नहीं अब साड़ी पहन दिल जीतती हैं ''मिसेज कौशल''

Wednesday, Jul 16, 2025-04:35 PM (IST)


मुंबई: कैटरीना कैफ बी-टाउन की स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक है। कैटरीना आज यानि 16 जुलाई को अपना 42 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं  लेकिन उनकी अदाएं और ग्लैमरस अंदाज आज भी 30 साल की लड़की जैसा लगता है। तभी तो वह हर लुक में अपना जलवा बिखेर जाती हैं। पंजाबी घर की बहूरानी बनने के बाद कैटरीना के लुक्स में भी काफी बदलाव देखने को मिला। यूं तो कैटरीना अक्सर वेस्टर्न लुक्स में कहर ढाती हैं लेकिन पंजाबी बहुरानी बनकर तो उनका देसी रूप अक्सर देखने को मिलता है।  तीज- त्योहार पर वह साड़ी में सजती- संवरती हैं। आइए डालते हैं बर्थडे गर्ल की देसी लुक पर नजर...

PunjabKesari

 

स्ट्रैपी स्लीव्स फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज और फ्लोरल साड़ी में लगी स्टनिंग 

कैटरीना यहां फ्लोरल साड़ी में नजर आ रही हैं। ग्रे शेड की इस ऑर्गेंजा साड़ी को पिंक और ग्रीन थ्रेड एम्ब्रायडरी से फ्लोरल पैटर्न बनाकर सजाया।इसके साथ स्ट्रैपी स्लीव्स फ्लोरल प्रिंट वाला ब्लाउज और उसके बॉर्डर पर लगी लटकन सुंदर लगीं।

PunjabKesari

 

गुलाबी साड़ी में कैटरीना का नूर 

तरुण तहिलियानी की गुलाबी साड़ी में कैटरीना का नूर निखरकर सामने आया जिसके साथ गोल नेकलाइन वाला ब्लाउज पहने हसीना का अंदाज देखते ही बना।

 

PunjabKesari

विक्की संग दिखाया टशन

बेज कलर की जालीदार पैटर्न साड़ी में कैटरीना ने विक्की के साथ खूब स्टाइल मारा। इसके बॉर्डर को ब्राउन शेड देकर फ्लोरल बेल से हाइलाइट किया। वहीं पूरी साड़ी पर ही सेक्विन सितारे लगाए। मैचिंग मेरिडियन कॉलर ब्लाउज स्टनिंग लगा।

PunjabKesari

सुहागन की तरह सजी कैटरीना 
 

कैटरीना ने गुलाबी ऑर्गेंजा साड़ी पहन सुहागन वाला रूप धरा। इस साड़ी के साथ प्लेन पिंक स्लीवलेस ब्लाउज वियर किया।  मंगलसूत्र, सिंदूर, कुंदन की चूड़ियां, झुमके और लाल बिंदी लगाकर कैटरीना का साड़ी लुक बेहद सुंदर लगा।

PunjabKesari

टिशू साड़ी

कैटरीना यहां मनीष मल्होत्रा की फूशिया पिंक टिशू साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

काली साड़ी में लगी बवाल

इस काली साड़ी में तो कैटरीना ने बवाल मचा दिया। जहां प्लेन साड़ी के बस बॉर्डर को हाइलाइट किया।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News