11 साल बाद एक्स वाइफ को लेकर राज कुंद्रा का खुलासा, बोले-कविता के थे मेरे ही जीजा संग नाजायज संबंध

Saturday, Jun 12, 2021-01:38 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीतें दिनों से सोशल मीडिया पर राज की एक्स वाइफ कविता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कविता इल्जाम लगा रही है कि शिल्पा ने उसका घर तोड़ कर अपना घर बसाया है। कविता के इस वीडियो के बाद राज ने इस सब पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

PunjabKesari
राज ने एक इंटरव्यू में कहा- 'मैं इस मुद्दे पर सालों बाद बात करके हल्का महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं सच बोल पा रहा हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि अब कविता इस बारे में क्या कहती हैं। मेरी मां ने मेरी एक्स वाइफ कविता और मेरी बहन के पति वंश को एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में कई बार रंगे हाथों पकड़ा था। यहां 2 परिवार बर्बाद हो रहे थे और उन दोनों ने जरा सा भी नहीं सोचा।'

PunjabKesari
राज ने आगे कहा- 'मैंने न तो कभी कविता से बात की और न ही करना चाहता हूं। मैंने अपनी बेटी से जरूर मिलने की कोशिश की मगर कविता के परिवार ने कभी ऐसा होने नहीं दिया। मुझे पता है कि जब सही समय आएगा, मेरी बेटी मेरे पास आ जाएगी। मैंने केवल अपनी बेटी को 40 दिन देखा है। फिर शिल्पा से शादी के बाद मैं इंडिया आ गया। कविता नहीं चाहती मैं अपनी बेटी से मिलूं और उस समय पर कोर्ट ने भी कविता के पक्ष में ही फैसला दिया।'

PunjabKesari
इसके अलावा राज ने कहा- 'जब मैंने वायरल होते पुराने आर्टिकल शिल्पा को भेजे तो वह नहीं चाहती थीं कि मैं इस बारे में बात करूं। ये आर्टिकल खासतौर पर शिल्पा के बर्थडे के ठीक बाद वायरल हुए और इससे मुझे काफी झटका लगा। कविता ने मुझे धोखा दिया ठीक है मगर जिस तरह 2 परिवार बर्बाद हुए उसके लिए मैं उन्हें कभी माफ नहीं कर सकता। मेरे इंटरव्यू से शिल्पा नाराज हैं मगर सच को कभी न कभी सामने आना ही था।'

PunjabKesari
बता दें राज ने 2003 में कविता से शादी की। इसके बाद 2006 में दोनों का तलाक हो गया। राज ने 2009 में शिल्पा से शादी की और दोनों के दो बच्चे हैं। 


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News