मुझे 1 साल तक कैद कर दिया, मेरा मोबाइल ले लिया..फैसल ने भाई आमिर खान पर लगाया आरोप, किए शॉकिंग ऐसे दावे

Sunday, Aug 10, 2025-02:46 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार हीरोज में से एक हैं, जिनकी देश दुनिया में काफी अच्छी इमेज बनी हुई है। इसी बीच एक्टर के भाई और एक्टर फैसल खान ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फैसल ने दावा किया कि कुछ साल पहले आमिर ने उन्हें मुंबई स्थित अपने घर में एक साल से ज्यादा समय तक बंद रखा था। उनके परिवार का कहना था कि उन्हें सिजोफ्रेनिया है, वह 'एक पागल इंसान हैं और समाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं।' तो आइए जानते हैं फैसल ने अपने इंटरव्यू में और क्या कहा..

PunjabKesari
फैसल ने कहा कि, 'उस वक्त मुझे लगा कि वह फंस गए हैं, क्योंकि सब कह रहे थे कि मुझे सिजोफ्रेनिया हो गया है और मैं एक पागल इंसान हूं। मैं समाज को नुकसान पहुंचा सकता हूं। ये सब बातें हो रही थीं। मैं खुद को देख रहा था कि यार मैं इस चक्रव्यूह से कैसे निकला, सच में यह चक्रव्यूह हो गया था मेरे लिए। मैं फंस गया था क्योंकि सारी फैमिली मेरे खिलाफ जा रही थी।

 

PunjabKesari

 

फैसल का कहना है कि उनका फोन छीन लिया गया था और उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। 
फैसल खान ने उस वक्त को याद करते हुए कहा कि वह मदद के लिए दुआ करते थे और उम्मीद करते थे कि उनके पिता उनकी मदद के लिए आगे आएंगे। मैं समझ नहीं पा रहा था कि बाहर कैसे निकलूं, आमिर ने मुझे कैद कर दिया था घर में एक साल। मोबाइल ले लिया, मैं बाहर नहीं जा सकता था। बॉडीगार्ड मेरे कमरे के बाहर थे और दवाइयां दी जाती थी मुझे'। 


फैसल ने बताया कि एक साल बाद, जब उन्होंने जिद की, तो आमिर ने उन्हें दूसरे घर में रहने दिया।
 
इससे पहले, फैसल ने बताया था कि जेजे अस्पताल में 20 दिनों तक उनका मेंटली टेस्ट किया गया था, जिसमें वे हेल्दी पाए गए।

बता दें, आमिर खान और फैसल ने फिल्म मेला में साथ काम किया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अहम रोल में नजर आई थीं। 
फैसल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1988 में 'कयामत से कयामत तक' में विलेन की भूमिका निभाकर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। जिसके बाद उन्होंने मदहोश और चिनार दास्तान-ए-इश्क जैसी फिल्मों में नजर आए। इसके अलावा फैसल ने भाई आमिर खान के साथ फिल्म मेला में काम किया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अहम रोल में नजर आई थीं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News