सज धज कर नवमी पर मां और बेटी संग इस्कॉन मंदिर पहुंची शिल्पा शेट्टी, शरारा सूट और दो पोनीटेल में प्यारी लगी समीषा

Thursday, Apr 18, 2024-08:13 AM (IST)

सज धज कर नवमी पर मां और बेटी संग इस्कॉन मंदिर पहुंची शिल्पा शेट्टी, शरारा सूट और दो पोनीटेल में प्यारी लगी समीषा 
 

मुंबई: बाॅलीवुड शिल्पा शेट्टी का नाम इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। शिल्पा की गिनती उन हसीनाओं में होती हैं जिनकी भगवान में कड़ी आस्था है। एक्ट्रेस को अक्सर हर खास दिन पर मंदिर में नतमस्तक होते देखा गया है। दुर्गाअष्टमी पर शिल्पा ने अपने घर कन्या पूजन किया।

PunjabKesari

वहीं 17 अप्रैल नवनी के दिन शिल्पा मां सुनंधा शेट्टी और बेटी समीषा शेट्टी कुंद्रा के साथ इस्कोन मंदिर पहुंची। इस दौरान सभी का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो शिल्पा व्हाइट सूट में बला की खूबसूरत लगीं।

PunjabKesari

उन्होंने मिनिमल मेकअप, चोकर नेकलस, कजरारे नैनों के साथ अपने लुक को पूरा किया। इस दौरान शिल्पा पोटली बैग थामी दिखीं। वहीं उनकी मां ब्लू सूट में नजर आईं। नन्हीं समीषा इस दौरान मम्मी संग ट्विनिंग किए नजर आईं।

PunjabKesari

समीषा शरारा सूट और दो पोनीटेल में प्यारी लगीं। इस दौरान समीषा मम्मी और नानी दोनों को हाथ थामें नजर आईं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

काम की बात करें तो शिल्पा हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आईं थीं। इसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबराॅय जैसे स्टार्स थे। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News