शिल्पा शेट्टी-मिथुन चक्रवर्ती ने स्टेज पर लगाया धमाकेदार डिस्को डांस, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
Monday, Oct 06, 2025-12:37 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: टेलीविजन के लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ में इस बार डांस और धमाल का डबल डोज देखने को मिला। शो के हालिया एपिसोड में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साथ मिलकर ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ गाने पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी। इस खास प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मिथुन चक्रवर्ती और शिल्पा शेट्टी की केमिस्ट्री ने बनाया जलवा
75 वर्ष की उम्र में भी मिथुन चक्रवर्ती की एनर्जी और डांस मूव्स देखकर कोई भी दंग रह जाएगा। शिल्पा शेट्टी ने ग्रीन कलर की खूबसूरत ड्रेस में अपने ग्लैमरस लुक से सभी का ध्यान खींचा। दोनों कलाकारों ने जबरदस्त तालमेल और जोश के साथ इस आइकॉनिक डिस्को सॉन्ग पर स्टेज पर आग लगा दी। गीता कपूर और मंजीत सांधू भी इस डांस पर खूब तालियां बजाते हुए नजर आए।
सोनी टीवी ने शेयर किया वीडियो, फैंस हो गए दीवाने
सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस धमाकेदार डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मिथुन दा और शिल्पा शेट्टी के अमेजिंग डांस का इंतजार नहीं कर सकते।" इस वीडियो को दर्शकों ने खूब पसंद किया और कमेंट्स में दोनों की तारीफों के पुल बांधे।
शो में मिथुन चक्रवर्ती का 50 सालों का करियर मनाया गया
इस एपिसोड में सुपर डांसर के सभी प्रतियोगियों ने मिथुन चक्रवर्ती को इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर ट्रिब्यूट दिया। कंटेस्टेंट्स ने उनके गानों पर परफॉर्मेंस दी और एक कंटेस्टेंट ने तो मिथुन के क्लासिक लुक को भी रिक्रिएट किया, जिससे सभी दर्शक और जज काफी प्रभावित हुए।
मिथुन चक्रवर्ती के चर्चित फिल्मी सफर पर एक नजर
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मृगया’ से की थी, जिसने उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिलाया। इसके बाद उन्होंने ‘डिस्को डांसर’, ‘फूल और अंगार’, ‘दलाल’, ‘प्रेम प्रतिज्ञा’, ‘शेरा’, ‘जल्लीद’, ‘शपथ’, ‘जाल’, ‘जंग’, ‘वक्त की आवाज’, ‘गुलामी’ और ‘प्यार का मंदिर’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनके अभिनय और डांस दोनों ने उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई।