टूटी 22 साल पुरानी परंपरा: ''इस साल आपके बिना घर अधूरा सा...बप्पा को घर नहीं लाने पर इमोशनल हुईं शिल्पा शेट्टी
Wednesday, Aug 27, 2025-12:15 PM (IST)

मुंबई: 27 अगस्त यानि आज गणेश चतुर्थी है और हर साल बॉलीवुड सेलेब्स इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। हर कोई बाहें फैलाकर बप्पा का स्वागत करते हैं। बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर साल गणपति बप्पा अपने घर लेकर आती हैं और धूमधाम से उनका स्वागत करती हैं मगर इस बार उनकी 22 साल पुरानी परंपरा टूट गई है. वो इस साल अपने घर पर बप्पा को लेकर नहीं आई हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दे दी थी। अब गणेश चतुर्थी के दिन शिल्पा बप्पा को बहुत मिस कर रही हैं। उन्होंने बीते कई सालों के सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की।शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'इस साल आपके बिना घर अधूरा सा लगता है, पर दिल आपकी दुआओं से भरा है।'
शिल्पा शेट्टी ने सोमवार 25 अगस्त को पोस्ट शेयर करके इस साल बप्पा घर नहीं लाने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था- 'डियर फ्रेंड्स, बहुत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है, हमें बहुत खेद है कि परिवार में किसी का निधन हो जाने के कारण इस साल हम गणपति उत्सव नहीं मना पाएंगे। परंपरा के अनुसार, हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे, इसलिए किसी भी धार्मिक उत्सव से परहेज करेंगे। हम आपसे सहानुभूति और प्रार्थनाओं की उम्मीद करते है।'