इस साल शिल्पा शेट्टी के घर नहीं पधारेंगे बप्पा, शोक काल की वजह से लिया बड़ा फैसला

Monday, Aug 25, 2025-02:13 PM (IST)

मुंबई: इस साल हम सभी के घर में मंगलकारी गणेश भगवान का आगमन 27 अगस्त के दिन होने वाला है। ये त्यौहार आमतौर पर पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। बी-टाउन स्टार्स भी जोर शोर से बप्पा का स्वागत करते हैं। यूं तो इस लिस्ट में कई स्टार्स हैं लेकिन बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम टाॅप पर आता है।

PunjabKesari

हर साल शिल्पा शेट्टी धूमधाम से बप्पा को घर लेकर आती हैं। लेकिन इस साल एक्ट्रेस के घर बप्पा नहीं पधारेंगे। जी हां, आपने ठी सुना। इसकी जानकारी खुद शिल्पा ने पोस्ट शेयर कर दी। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनके परिवार में शोक होने के चलते उन्होंने उत्सव से दूर रहने का फैसला लिया है।

PunjabKesari

 

शिल्पा ने मैसेज में लिखा- 'प्रिय मित्रों, गहरे दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि परिवार में शोक के कारण इस साल हम गणपति उत्सव नहीं करेंगे। परंपरा के अनुसार हम 13 दिनों का शोक काल मानेंगे और इस दौरान किसी भी धार्मिक आयोजन से दूर रहेंगे। आपकी समझ और दुआओं की अपेक्षा है।' हालांकि शिल्पा ने यह साफ नहीं किया कि परिवार में किसकी मृत्यु हुई है।

शिल्पा शेट्टी हर साल अपने घर में बड़े धूमधाम से गणपति बप्पा की स्थापना करती रही हैं. उनके परिवार का यह पर्व से खास लगाव रहा है और फैंस भी उनकी झलकियों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। पिछले साल, शिल्पा ने अपने गणपति उत्सव का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने अपने पति राज कुंद्रा और बेटी समीशा के साथ अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। शिल्पा ने अपने सबसे अच्छे गणपति बप्पा मोरया के साथ पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा था- "गणपति बप्पा मोरया। बप्पा के स्वागत के लिए अपने दिल और दरवाजे खोल रहे हैं। साल का सबसे पसंदीदा समय।"


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News