शिल्पा शिरोडकर की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस
Thursday, Aug 14, 2025-11:00 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हाल ही में एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। बुधवार को मुंबई में उनकी कार को पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी खुद शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। उन्होंने अपनी डैमेज हुई कार की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि बस कंपनी ने इस हादसे की कोई जिम्मेदारी नहीं ली।
कार को पीछे से लगी जोरदार टक्कर
शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि आज Cityflo की एक बस ने मेरी कार को टक्कर मारी। कंपनी के दो प्रतिनिधि योगेश कदम और विलास मनकोटे ने मुझसे साफ कह दिया कि यह ड्राइवर की गलती है और कंपनी की कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती। एक ड्राइवर कितना कमा सकता है? ये लोग कितने निर्दयी हैं!
मुंबई पुलिस ने की मदद
शिल्पा ने मुंबई पुलिस का आभार जताते हुए लिखा कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने में पूरा सहयोग किया। मुंबई पुलिस ने बिना किसी परेशानी के मेरी मदद की, जिसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं। किसी को नहीं आई चोट, लेकिन हादसा डरावना था
शिल्पा ने यह भी बताया कि हादसे के समय उनकी टीम भी कार में मौजूद थी, लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई। शुक्र है कि मेरा स्टाफ़ सुरक्षित है, लेकिन सोचिए अगर कुछ गंभीर हो जाता तो? ऐसी लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेता?
शिल्पा ने कार की डैमेज फोटो शेयर की, जिसमें कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह टूट चुका था और कांच भी फूटा हुआ नजर आ रहा था। उन्होंने बस की नंबर प्लेट और उस पर Cityflo का नाम भी शेयर किया। हालांकि बाद में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ कुछ सेल्फी भी पोस्ट की, जिनसे साफ था कि वह सुरक्षित हैं।
काम की बात करें तो शिल्पा अब अपने करियर को फिर से पटरी पर ला रही हैं। वह जल्द ही 'जटाधारा' नाम की एक पैन-इंडियन सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। यह फिल्म अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर और उससे जुड़े रहस्यों पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए शिल्पा कई सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इसके अलावा शिल्पा 'शंकर: द रिवोल्यूशनरी मैन' नाम की एक वेब सीरीज में भी नजर आएंगी। यह शो महान संत और दार्शनिक आदि शंकराचार्य के जीवन पर आधारित है। इसे मोदी स्टूडियो और राजर्षि भूपेंद्र मोदी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस सीरीज में शिल्पा के साथ अभिषेक निगम, रति पांडे, मनोज जोशी, फरनाज़ शेट्टी और राजेश श्रृंगारपुरे जैसे कलाकार भी होंगे।