ब्राउन ड्रेस में ''ये है मोहब्बतें'' एक्ट्रेस ने दिखाया बड़ा सा बेबी बंप, मैटरनिटी फोटोशूट में प्यार से सोनोग्राफी निहारती दिखी ''ये है मोहब्बतें'' एक्ट्रेस

Tuesday, Apr 29, 2025-08:59 AM (IST)


मुंबई: साल 2025 टेलीविजन की कई एक्ट्रेसेस के लिए बेहद खास बनता जा रहा है क्योंकि कई सितारे अपनी जिंदगी में खुशियों के नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। पूजा बनर्जी और गौहर खान के बाद अब शिरीन मिर्जा का नाम भी इसमें शामिल हो गया है।  

PunjabKesari

 

शिरीन ने काफी समय से प्रेग्नेंसी छुपाने के बाद हाल ही में 'ये है मोहब्बतें' की 'सिम्मी भल्ला' इस गुडन्यूज को शेयर किया। उन्होंने एक प्यारी सी वीडियो शेयर की थी। वहीं अब शिरीन ने पति संग अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो शिरीन ब्राउन कलर की लाॅन्ग ड्रेस में खूबसूरत दिख रही हैं। इस ड्रेस में हसीना अपना बड़ा सा बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। वहीं हसन ब्राउन शर्ट और जींस में हैंडसम दिखे। तस्वीरों में कपल खेतों में पोज देखा दिख रहा है।

PunjabKesari

शरीन कभी पति का हाथ थामें नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में हसीन पत्नी के बेबी बंप पर किस कर रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ शरीन ने लिखा-हमारी प्रेम कहानी अब दो नन्हे कदमों से बढ़ रही है 👣🍼

PunjabKesari

काम की बात करें तो शिरनी 'ये है मोहब्बतें' में 'सिम्मी भल्ला' का किरदार निभाकर फेमस हुईं। शिरीन ने 'ये है चाहतें' और 'ढाई किलो प्रेम' जैसे शोज में भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mirzashireen (@shireenmirza)

शिरीन ने 2021 में जयपुर में अपने होमटाउन में दिल्ली के आईटी प्रोफेशनल हसन सरताज के साथ निकाह किया था। उनकी शादी में उनके टीवी इंडस्ट्री से कई करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे, जिनमें अली गोनी,दिव्यांका त्रिपाठी, कृष्णा मुखर्जी और अन्य सितारे शामिल थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News