21 की हुईं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'नायरा', बॉयफ्रेंड संग यूं सेलिब्रेट किया बर्थ-डे

Saturday, May 18, 2019-05:17 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी आज अपना 21 वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर शिवांगी ने शुक्रवार रात को एक पार्टी रखी। इस पार्टी में शिवांगी के कई फ्रैंड्स और बाॅयफ्रेंड मोहिसन खान पहुंचे।

PunjabKesari,शिवांगी जोशी इमेज,शिवांगी जोशी फोटो, शिवांगी जोशी पिक्चर, मोहिसन खान इमेज,मोहिसन खान  फोटो, मोहिसन खान पिक्चर

इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में शिवांगी पिंक ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज में दिख रही हैं। इसके साथ शिवांगी ने ट्रांसपैरेंट हील्स कैरी की थी। वहीं मोहसीन की बात करें तो वह ब्लू शर्ट और ग्रे जींस में हैंडसम लग रहे हैं। तस्वीरों में दोनों की जबरदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिल रही है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।   

PunjabKesari,शिवांगी जोशी इमेज,शिवांगी जोशी फोटो, शिवांगी जोशी पिक्चर,

बता दें कि दोनों कई महीनों तक अपनी लिंकअप की खबरों को झूठाबताया है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में मोहसिन खान ने बताया था कि लिंकअप की खबरों की वजह से हम अपनी दोस्ती और काम पर कोई फर्क नहीं पड़ने देते।'

PunjabKesari,शिवांगी जोशी इमेज,शिवांगी जोशी फोटो, शिवांगी जोशी पिक्चर,

मोहसिन आगे कहा-'शुरू में हम कुछ भी नहीं कह सकते। फिलहाल हम दोस्त हैं हमारी दोस्ती अभी प्यार में बदले हुए सिर्फ एक महीने ही हुए हैं। मैं अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर मनाने जा रहा हूं।

PunjabKesari,शिवांगी जोशी इमेज,शिवांगी जोशी फोटो, शिवांगी जोशी पिक्चर,

सच कहूं तो तो मैंने अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। इसके बारे में मैंने अभी तक कुछ सोचा नहीं है, वहीं दूसरी तरफ ये उनकी मासूमियत भी है। हम फिलहाल एक दूसरे को समझ रहे हैं। ये बहुत ही खूबसूरत जर्नी है और दोस्ती भी, जो अभी अभी प्यार में बदला है।'

PunjabKesari,शिवांगी जोशी इमेज,शिवांगी जोशी फोटो, शिवांगी जोशी पिक्चर

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो हाल ही में शो ने 2900 एपिसोड्स पूरे किए। 10 साल से चल रहे इस शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।अब ऐसी खबरें हैं शो में जल्द ही 5 साल का लीप आने वाला है।

PunjabKesari,सुरभि चंदना इमेज,सुरभि चंदना फोटो, सुरभि चंदना पिक्चर

खबरों की मानें तो शो में 5 साल का लीप आने वाला है। हालांकि, ये कब से और कैसे शुरू होगा इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#yrkkh #yehrishtakyakehlatahai #kaira #kartik #naira #momo #mendhak #mohsinkhan #shivi #starplus #shivangijoshi #sheenukabday #shivangians #sherni #shivin #shivikabday #shivangicontest #hbdsheenu #happybirthdayshivangijoshi Shivangi Di Birthday Celebration To Enjoy Your Day. @shivangijoshi18 @yashoda.joshi.33 @samarthjoshi15 @khan_mohsinkhan @abdulwaheed5876 @sheetal_joshi_official @rajan.shahi.543 @shilpa_s_raizada @lataa.saberwal

A post shared by ❤Kaira💘Forever❤ (@kaira_love04) on May 18, 2019 at 12:02am PDT


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News