जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं श्रद्धा आर्या, ससुराल में न्यू मॉमी का हुआ जोरदार स्वागत
Friday, Dec 06, 2024-04:34 PM (IST)
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया, जिसका स्वागत कर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही है। वहीं, ट्विन्स के जन्म के बाद अब श्रद्धा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस लौट आईं है। हॉस्पिटल से लौटते ही उनका घर में शानदार स्वागत किया गया और इस खास पल को उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया।
श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी सोसाइटी की खूबसूरत सजावट दिखाई दी। सोसाइटी पूरी तरह से लाइटों से जगमगाती नजर आ रही थी। कार में बैठी हुई श्रद्धा ने वीडियो में सोसाइटी के इस सुंदर सजावट की झलक दी और साथ ही अपनी खुशी भी जाहिर की।
वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ ऐसा लग रहा है, जैसे हर कोई हमारे घर पहुंचने का जश्न मना रहा है।“ फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब लािक कर रहे हैं।
बता दें, 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वा बच्चों के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर कर दी थी। अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "दो छोटी खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है। हमारा दिल खुशियों से भर गया है।"
श्रद्धा आर्या के काम की बात करें तो वो फेमस शो कुंडली भाग्य के अलावा हॉरर शो 'श्श्श्शः फिर कोई है, भूत बंगला', 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'अमृत मंथन', 'जुनून : ऐसी नफरत तो कैसा इश्क', 'ड्रीम गर्ल', 'कसम तेरे प्यार की' में नजर आ चुकी हैं।