''आशिकी 2'' को 6 साल हुए पूरे, श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर बदला अपना नाम बदल
Friday, Apr 26, 2019-05:24 PM (IST)

नई दिल्ली। अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी 2' (Ashiqui 2) के रिलीज के आज 6 साल पूरे हो जाने की खुशी में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर 'आरोही' (Aarohi) कर लिया है। फ़िल्म 'आशिकी 2' श्रद्धा कपूर के लिए एक बेहद ख़ास फिल्म है क्योंकि फ़िल्म से उनके किरदार 'आरोही' को देश भर के सभी प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया गया था।
'आशिकी 2' आज से 6 साल पहले रिलीज़ हुई थी लेकिन श्रद्धा कपूर का किरदार 'आरोही' आज भी लोगों के ज़हन में ताज़ा है और अभिनेत्री के फैंस हैशटैग #6YearsOfAarohi के साथ जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं। #6YearsOfAarohi के साथ अपने सभी प्रशंसकों के बीच आरोही की यादें ताज़ा करते हुए और इस स्नेह में लिए अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल कर आरोही कर लिया है।
इन फिल्म की कर रही हैं शूटिंग
श्रद्धा कपूर ने हाल ही में प्रभास (Prabhas) के साथ फ़िल्म साहो (Saaho) के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग शुरू की है। श्रद्धा कपूर ने हाल ही में फ़िल्म स्ट्रीट डांसर (Street Dancer) का लंदन शेड्यूल खत्म किया है और जल्द ही दूसरे शेड्यूल की शुरुआत करेंगी। श्रद्धा कपूर इन दिनों एक सेट से दूसरे सेट और विभिन्न किरदार में ढलते हुए काफ़ी व्यस्त शेड्यूल से गुज़र रही है।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
अभिनेत्री इस साल विभिन्न किरदारों में नज़र आएंगी और चार फिल्मो के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगी। फ़िल्म साहो में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए श्रद्धा एक्शन पैक अवतार में दिखाई देंगी, जबकि छिछोरे में अभिनेत्री एक कॉलेज छात्र और एक मध्यम आयु वर्ग औरत की दोहरी भूमिका में नज़र आएंगी। वही स्ट्रीट डांसर में अभिनेत्री डांसिंग अवतार में मनोरंजन करेंगी। इस साल एक साथ कई रिलीज के साथ, श्रद्धा कपूर बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) में भी नज़र आएंगी।