श्रेया घोषाल ने लाइव कंसर्ट में गाया लता मंगेशकर का अमर भजन, वायरल हुआ वीडियो

Wednesday, Apr 09, 2025-06:21 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फेमस बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में अपने लाइव कंसर्ट में एक अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा गाए गए अमर भजन ‘राम भजन कर मन’ को अपने शानदार अंदाज में गाया। श्रेया की मीठी और भावपूर्ण आवाज सुनकर फैंस की आंखें नम हो गईं और माहौल पूरी तरह से भक्तिमय में बदल गया। इस कंसर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लाखों लोग देख रहे हैं और खूब पसंद रहे हैं।

लता मंगेशकर का प्रसिद्ध भजन ‘राम भजन कर मन’

यह भजन मूल रूप से लता मंगेशकर द्वारा गाया गया था, और उनकी मीठी आवाज ने इसे अमर बना दिया था। अब इसे श्रेया घोषाल की आवाज में सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने पेश किया है।

श्रेया घोषाल का कहना

इस मौके पर श्रेया घोषाल ने कहा, 'यह भजन मेरे लिए सिर्फ एक गीत नहीं है, बल्कि यह प्रभु श्रीराम के चरणों में मेरी श्रद्धा का एक तरीका है। जब मैंने इसे गाया, तो ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं स्वयं श्रीराम के सामने खड़ी हूं। लता दीदी की विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने पूरी कोशिश की है कि उनके भाव को बनाए रखते हुए इसे अपनी श्रद्धा और आत्मा से गाऊं।'

सारेगामा इंडिया लिमिटेड की सराहना

सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने इस भजन को लेकर इसे एक आध्यात्मिक चेतना से भरा हुआ प्रयास बताया है, जो युवा पीढ़ी को भारतीय संगीत, संस्कृति और भक्ति परंपरा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस भजन को न सिर्फ पुराने श्रोताओं ने पसंद किया, बल्कि युवा पीढ़ी भी इसे बहुत सराह रही है।

सारेगामा इंडिया लिमिटेड का परिचय

सारेगामा इंडिया लिमिटेड, जिसे पहले ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता था, भारतीय संगीत की सबसे बड़ी धरोहरों में से एक है। यह संस्था पारंपरिक और भक्ति संगीत को संजोने के साथ-साथ उसे डिजिटल माध्यम से बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News