आशा भोसले का निधन! वायरल खबर पर दिग्गज सिंगर के बेटे ने तोड़ी चुप्पी,कही ये बात

Friday, Jul 11, 2025-02:11 PM (IST)

मुंबई: 11 जुलाई की सुबह से ही मशहूर सिंगर आशा भोसले की मौत की खबरें फैल रही थीं। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया। इसकी शुरुआत शबाना शेख नाम की एक फेसबुक यूजर की पोस्ट से हुई. इस पोस्ट में उन्होंने आशा भोसले पर माला चढ़ी एक तस्वीर के साथ एक झूठा नोट लिखा।

PunjabKesari

इस नोट में आशा भोसले को मृत बताया। पोस्ट में लिखा थाृ “मशहूर गायिका आशा भोसले का निधन। एक संगीत युग का अंत (01 जुलाई 2025)।” इसके बाद कई लोग शबाना की इस पोस्ट पर कमेंट कर दुख जताने लगे और आशा भोसले की आत्मा की शांति के प्रार्थना करने लगे।

PunjabKesari

जैसे ही यह खबर आशा भोसले की परिवार तक पहुंची तो उन्होंने इस पर गुस्सा जाहिर किया। इसके साथ ही आशा भोसले के बेटेआनंद भोसले ने अपनी मां की मौत की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। बयान में उन्होंने कहा-'यह सच नहीं है।' 

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हाल ही में आशा भोसले को अपने पति दिवंगत संगीतकार राहुल देव बर्मन की 85वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाते हुए देखा गया था।आशा भोसले ने 27 जून को आरडी बर्मन की सबसे प्रिय संपत्ति, उनके हारमोनियम, के साथ-साथ उनके फोटो के चारों ओर अवॉर्ड्स और पदकों को सजाया हुआ था। आशा भोसले ने एक सुंदर पेस्टल साड़ी और अपनी सिग्नेचर मोती की माला पहनकर अपने पति को श्रद्धांजलि दी।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News