नास्तिक परिवार से आती हैं श्रुति हासन, बोलीं-मेरे पापा को यह बात बुरी लगती है, जब मैं कहती..
Friday, Jul 11, 2025-06:13 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन अक्सर अपने काम या लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने बचपन को लेकर बात की और बताया है कि वो एक नास्तिक परिवार से आती हैं, जहां भगवान और पूजा में ज्यादा भरोसा नहीं रखा जाता। तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस आगे और क्या कहा..
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ पॉडकास्ट में श्रुति हासन ने कई मुद्दों पर बात की। सबसे पहले अपने बचपन के दिनों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम एक नास्तिक घर में पले-बढ़े। एक गैर-धार्मिक घर में। मेरे पापा को यह बात बुरी लगती है जब मैं कहती हूं, लेकिन हमारे घर में ईश्वर नहीं था। वो सब कुछ नहीं जो दूसरे घरों में होता है। धर्म और ईश्वर को मानने जैसा तो कुछ भी नहीं था। कहीं न कहीं, मेरे बचपन के मन में मैं जानती थी कि कला ही ईश्वर है। हफ्ते का हर दिन कला के लिए कुछ करना होता था और कला को ही समर्पित होता था।”
आगे एक्ट्रेस ने पिता कमल हासन के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि पापा ने मुझे बिना किसी दखलअंदाजी के अपनी मान्यताओं को समझने की आजादी दी। हां, मैं विक्का धर्म का पालन करती हूं, जिसमें जादू-टोना शामिल है। हालांकि, पापा को ज्योतिष शब्द सुनना भी पसंद नहीं है। अगर आप मेरे पापा से ज्योतिष के बारे में बात करते, तो वो कहते बाहर निकलो। वो बहुत व्यावहारिक हैं। वो लोगों को डॉक्टर्स से भी बेहतर परख सकते हैं क्योंकि वे चार साल की उम्र से एक्टिंग कर रहे हैं और मेरी मां भी। वो लोगों को पढ़ने वाले बन गए हैं, डॉक्टरों और मनोवैज्ञानिकों से भी बेहतर। यह सचमुच एक्टर के रूप में उनका स्वभाव सा है। एक इंसान के रूप में वो ज्यादा सहज हो गए हैं। अब उम्र के साथ वो नरम पड़ गए हैं।
काम की बात करें तो श्रुति हासन जल्द ही फिल्म रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।