''ओह, ये तो प्लास्टिक सर्जरी की दुकान है'' Plastic Surgery का खुलासा करने पर श्रुति हासन को मिले कई ताने, बोलीं-जानती हूं ईमानदारी की कीमत चुकानी..
Wednesday, Aug 20, 2025-01:40 PM (IST)

मुंबई: कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन साउथ की फिल्मों में उनका खूब दबदबा है, हालांकि, बॉलीवुड में उनका करियर बहुत ऊंचाइयां नहीं छू सका। इसके अलावा जब बात श्रुति की सुंदरता की आती है तो चर्चा प्लास्टिक सर्जरी की भी होने लगती है। वह ऐसी अदाकारा है जिन्होंने खुलकर यह स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने रूप को निखारने के लिए सर्जरी की सहायता ली है। अब एक नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बात की है।
श्रुति ने कहा, 'जब मैंने अपनी बात रखी, तो मुझे कई तरह के ताने मिले। ये भी सुनने को मिला कि 'ओह, ये तो प्लास्टिक सर्जरी की दुकान है' लेकिन मुझे पता है कि मैंने क्या है और कितना किया है। मुझे यह भी पता है कि दूसरों ने कितना करवाया है। मुझे लगता है कि ईमानदारी की यही कीमत चुकानी पड़ती है। ठीक है। मैं इसका कभी प्रचार भी नहीं करती। लेकिन यह मेरी पसंद है।'
श्रुति हासन आगे कहती हैं, 'मैं अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हूं, बाहरी फैसलों और बातें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। प्यार में, जिंदगी में, काम में, सच बोलने या किसी बात की असलियत बताने पर हमेशा आप पर उंगलियां उठेंगी।'
'रमैया वस्तावैया', 'लक' और 'बहन होगी तेरी' जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी श्रुति ने कहा, 'मेरे हिसाब से यह साउथ इंडियन चीज है। यहां बड़े-बड़े सितारे विनम्रता को लेकर बहुत सचेत रहते हैं। उन्हें लगता है कि यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो सरस्वती का आशीर्वाद उनके सिर से उठ जाएगा। यही कारण है कि सेट पर और निजी जीवन में भी ये सितारे सादगी पसंद करते हैं। चमक-दमक से दूर रहते हैं।'
काम की बात करें तो श्रुति हासन इन दिनों 'कुली' को लेकर चर्चा में हैं। रजनीकांत स्टारर में वह प्रीति राजशेखर के किरदार में हैं।