2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी ने टोन्ड फिगर दिखा उड़ाया गर्दा,44 की हसीना के हुस्न के आगे जवां लड़कियों का ग्लैमर फेल
Wednesday, Jan 08, 2025-12:50 PM (IST)
मुंबई: टीवी की 'प्रेरणा' यानि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सीना ने न सिर्फ अपनी कमाल की एक्टिंग से लोगों का दिल जीता बल्कि बढ़ती उम्र में भी फैशन गोल्स देकर हर किसी का ध्यान खींचा। वह अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं, जिनके सामने अच्छे- अच्छों का पत्ता साफ हो जाता है। दो बच्चों की मां का 44 साल की उम्र में भी क्लासी अवतार देखने को मिलता है। अब हसीना के लेटेस्ट लुक पर ही नजर डाल लिए जिसमें वह पर्पल कलर की आउटफिट पहन जलवा बिखेर गईं। श्वेता के ये रूप देख आप भी कहेंगे कि वह 44 नही, बल्कि जवां लड़कियों जितनी हसीन लग रही हैं।
लुक की बात करें तो श्वेता मासूमी मेवावाला के लेबल की पर्पल कलर की स्टाइलिश आउटफिट पहने नजर आईं। श्वेता ने वी नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स टॉप पेयर किया है। इसके साथ हसीना ने मैचिंग थाई हाई स्लिट कट स्कर्ट पहनी जो एकदम प्लेन है पर इसके वेस्ट वाले एरिया पर प्लीट्स से डिजाइन बनाया।
श्वेता ने इस लुक के साथ जूलरी का सलेक्शन को मिनिमल ही रखा। वह पर्पल कलर के मैचिंग ईयररिंग्स पहने दिखीं, जो द ज्वेल्स गैलेरी लेबल से हैं। जिन्होंने उनके लुक को बखूबी कॉम्प्लिमेंट किया।
हसीना के हेयर और मेकअप की आई, तो इसे उन्होंने आउटफिट से मैच करते हुए ग्लॉसी टोन में रखा। न्यूड ग्लॉसी लिप्स, ब्राउनिशन गोल्डन आइज को दिया सॉफ्ट स्मोकी टच और ब्लश्ड चीक्स में हसीना का चेहरा चमका। हेयरस्टाइल की बात करें तो साइड पार्टीशन करके बालों को सॉफ्ट कर्ल किया है।