भूतिया हाॅटल में Sambhavna Seth का हवा में उड़ने लगा था बेड, रोते हुए एक्ट्रेस भागी जॉनी लीवर के पास

Saturday, Apr 19, 2025-07:17 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है, जिसे सुनकर कोई भी डर जाए। संभावना ने बताया कि एक बार जब वह एक शो के सिलसिले में विदेश गई थीं, तब उन्हें एक ऐसे होटल में रुकना पड़ा, जो भूतिया निकला। ये खुलासा उन्होंने एक्टर पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में किया।

जब हॉन्टेड होटल में गुज़ारी एक रात

असल में आयोजकों को वो होटल कम कीमत में मिल गया था, इसलिए उन्होंने वहीं ठहरने का फैसला किया। संभावना सेठ ने बताया कि रात के समय कमरे में अजीब-अजीब आवाजें आने लगीं – जैसे कोई ज़ोर-ज़ोर से दरवाज़ा पीट रहा हो। अचानक उन्हें ऐसा लगा कि सामने दीवार पर लगा पोस्टर आईने में टेढ़ा दिखाई दे रहा है। कमरे में उनके साथ एक और लड़की थी। दोनों एक बेंच के पास बैठी थीं और बात कर रही थीं, तभी संभावना ने कहा, 'मुझे लग रहा है तेरा बेड हवा में ऊपर उठ रहा है।' उस लड़की ने जवाब दिया, 'मेरा नहीं, तेरा बेड ऊपर जा रहा है।' देखते ही देखते दोनों के बेड एक-एक कर ऊपर उठने लगे। फिर अचानक बाथरूम का शावर अपने आप चालू हो गया और पानी तेज़ी से बहने लगा। इस सब से घबरा कर दोनों डर के मारे कमरे से बाहर भाग गईं। उनके साथ होटल के कुछ और लोग भी बाहर निकल आए।

जॉनी लीवर ने दिलाया हौसला

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब ये सब हुआ तो रात में जॉनी लीवर तक खबर पहुंच गई। उन्होंने तुरंत कहा कि मुझे बुलाओ। उस वक्त मैं रो रही थी और बिल्कुल डर गई थी। मैंने साफ कह दिया कि मैं उस कमरे में वापस नहीं जाऊंगी, क्योंकि वहां कुछ अजीब हो रहा था। जॉनी भाई ने मुझे समझाया और कहा, 'डर मत, चल मेरे साथ।' फिर वो मुझे कमरे में लेकर गए और बेड पर बैठाया। उन्होंने मुझसे पूछा कि ठीक-ठीक क्या हुआ था। इसके बाद उन्होंने मुझे ऑयल लगाया और कुछ शांत करने वाली चीजें कीं। उस वक्त हमारा पूरा ग्रुप वहां मौजूद था। ऐसा करते-करते कब मेरी आंख लग गई, पता ही नहीं चला, और जब जागी तो सुबह हो चुकी थी।

सूप में दिखी परछाई, डांसर ने छोड़ा ब्रेकफास्ट

अगली सुबह ब्रेकफास्ट के समय एक डांसर ने बताया कि उसे रात को कमरे में कोई बैठा दिखा था। वहीं एक और डांसर ने अपने सूप में किसी की झलक देखी, जिससे वह डर गई और रोते हुए वहां से भाग गई। इसके बाद सभी ने फैसला किया कि अब उस होटल को छोड़ना ही सही होगा।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News