श्वेता तिवारी ने बेटे रेयांश के साथ की शेयर फोटो, देखें तस्वीरें
Monday, Apr 17, 2017-02:36 PM (IST)

मुंबईः टीवी एक्ट्रैस श्वेता तिवारी ने हाल ही में बेटे रेयांश के साथ एक फोटो शेयर की है।
इसमें रेयांश श्वेता की गोद में बंधे कंगारू बैग में नजर आ रहे हैं। श्वेता की बेटी पलक भी उनके साथ थीं।
यह बेटा श्वेता के दूसरे पति अभिनव कोहली से है। कुछ दिनों पहले श्वेता ने बेटे रेयांश और अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वो रेयांश को चूमती नजर आई थीं। इससे पहले श्वेता ने अभिनव के साथ बेटे की फोटो शेयर की थी।