श्मशान घाट पहुंचा श्याम बेनेगल का पार्थिव शरीर, फिल्ममेकर को आखिरी विदाई देने पहुंचे सेलेब्स
Tuesday, Dec 24, 2024-03:33 PM (IST)
मुंबई. भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर और डायरेक्टर श्याम बेनेगल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 90 साल की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 23 दिसंबर की शाम अंतिम सांस ली। फिल्ममेकर का दादर के शिवाजी पार्क स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा है।उनका पार्थिव शरीर एंबुलेंस से श्मशान घाट पहुंच चुका है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री से कई सितारे भी उन्हें श्रद्धांजलि देने श्मशान पहुंच चुके हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।
रत्ना पाठक
नसीरुद्दीन शाह
गीतकार गुलजार