फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी गिरफ्तार, 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
Monday, Dec 08, 2025-10:05 AM (IST)
मुंबई. फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। फिल्ममेकर और उनकी पत्नी को राजस्थान पुलिस ने आईवीएफ फ्रॉड केस में मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि उदयपुर पुलिस ने रविवार को राजस्थान में दर्ज 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मशहूर फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी से कुछ ही दिन पहले पुलिस ने विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी भट्ट समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था और सभी आरोपियों को 8 दिसंबर तक उदयपुर पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया था। वहीं, अब पुलिस ने फिल्ममेकर और उनकी पत्नी पर शिकंजा कस दिया है।

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने एएनआई को बताया कि पुलिस शायद विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को कल उदयपुर लाएगी। अधिकारी ने बताया कि विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट और छह अन्य लोगों पर उदयपुर के डॉक्टर अजय मुर्डिया से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। डॉक्टर अजय मुर्डिया इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के फाउंडर हैं। जानकारी के मुताबिक इस मामले में पहले दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, उदयपुर के एक डॉक्टर ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट समेत अन्य लोगों पर ठगी का आरोप लगाया था। उनका कहा था कि विक्रम भट्ट ने उनसे 30 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है और इसके तहत डॉक्टर ने 8 नवंबर को भूपालपुरा थाने में डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।
दरअसल, 'इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल के मालिक मुर्डिया अपनी गुजर चुकी पत्नी पर बायोपिक बनाना चाहते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें 200 करोड़ रुपये की कमाई का वादा किया गया था। लेकिन कुछ नहीं हुआ, जिसके बाद मुर्डिया ने उदयपुर के भोपालपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जहां धोखाधड़ी और दूसरे अपराधों के लिए एफआईआर दर्ज की गई।'
