सिद्धांत चतुर्वेदी बने लद्दाख फेस्टिवल 2025 के उद्घाटन समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर
Monday, Sep 22, 2025-02:57 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने लद्दाख फेस्टिवल 2025 के उद्घाटन समारोह में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत की। इस मौके पर माननीय मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्याल्सन भी मौजूद रहे। पर्यटन एवं संस्कृति सचिव श्री संजीत रोड्रिग्स ने सिद्धांत चतुर्वेदी को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के सम्मानस्वरूप फेस्टिवल मोमेंटो भेंट किया।
सिद्धांत ने समारोह में संबोधन करते हुए लद्दाख की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। ‘गली बॉय’, ‘गहराइयां’ और ‘धड़क 2’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से पहचान बना चुके सिद्धांत आज बॉलीवुड के सबसे उभरते सितारों में गिने जाते हैं। उनके उत्साह और प्रशंसकों से जुड़ाव ने समारोह में चार चांद लगा दिए और उद्घाटन दिवस को और भी खास बना दिया।
पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित यह लद्दाख फेस्टिवल 24 सितंबर तक जारी रहेगा, जिसमें क्षेत्र की जीवंत संस्कृति, परंपराओं और व्यंजनों का उत्सव मनाया जाएगा। सिद्धांत चतुर्वेदी की मौजूदगी ने इस आयोजन में विशेष आकर्षण जोड़ दिया और भारतीय सिनेमा व सांस्कृतिक पर्यटन के बीच गहराते संबंधों को भी उजागर किया। दर्शक और प्रशंसक इस भव्य शुरुआत के यादगार पलों के गवाह बने।